डीएनए हिंदी: हर किसी को अपने बाल लंबे, घने और खूबसूरत (Beautiful Hair) चाहिए, दो मुंहे और टूटते बालों (Hair Loss) से हर कोई परेशान है. इसलिए शायद कई तरह के तेल, हेयर केयर (Hair care Products) के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा. जिस घी को आप खाते हैं क्या आपने कभी उसे बालों में लगाने का ट्राई किया है.(Ghee benefits in Hair fall) जी हां सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन घी बालों के लिए बेस्ट घरेलू प्रोडक्ट है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और शाइन आती है. बालों में घी लगाने के बहुत सारे फायदे हैं, आईए जानते हैं कैसे लगाया जाता है और क्या है सही तरीका.
बालों के लिए घी अच्छा है (Baalon ke liye acha hai Ghee)
बालों में घी लगाना अच्छा माना जाता है. दरअसल,घी बालों को रूसी (Dry Hair) से बचाए रखने में मदद करता है. इससे जुड़े एक शोध की मानें तो अगर घी का इस्तेमाल अन्य सामग्रियों के साथ किया जाए तो यह मालसेजिया फुरफुर नामक फंगस को बढ़ने से रोक सकता है. यह फंगस बालों में डैंड्रफ पैदा करता है.
यह भी पढ़ें- रोजाना एक कीवी खाएं, डायबिटीज के लिए है बेस्ट फल
बालों में घी लगाने के फायदे (Ghee benefits in Hindi)
झड़ते बालों की समस्या को कम करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए विटामिन-ए (Vitamin A and Vitamin E good for Hair Growth) और ई दोनों ही आवश्यक पोषक तत्व हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि हेयर लॉस की समस्या को दूर करने और हेयर ग्रोथ के लिए घी का सेवन करना भी बालों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है, वैसे तो घी खाना फायदेमंद है लेकिन घी लगाने से भी बहुत लाभ मिलता है.
घी फैटी एसिड (Fatty Acid) से बना होता है जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पोषण व नमी प्रदान कराता है. इसके अलावा इसमें विटामिन-ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो नमी को बरकरार रखने में मदद करते हैं
घी बालों में शाइन लाने में लाभकारी है, साथ ही घी से बाल मजबूत होते हैं और ग्रोथ (Hair Shine and Thick) भी अच्छी होती है.
यह भी पढ़ें- ऐसे बरसात में बालों की करें देखभाल, नहीं होगा फंगल इंफेक्शन
स्कैल्प इंफेक्शन में लाभकारी (Infection)
बालों में देसी घी लगाने के फायदों में स्कैल्प इंफेक्शन से राहत पाना भी शामिल है. बता दें कि घी वसायुक्त डेयरी उत्पाद है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद कई कंपाउंड एंटी-माइक्रोबियल गुण प्रदर्शित कर सकते हैं जो बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं.
दो मुंहे बालों को ठीक करने में मददगार है, घी लगाने से आपके दो मुंहे बाल ठीक हो जाते हैं. बाल घने और लंबे होते हैं.
यह भी पढ़ें- रीबॉन्डिंग के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का रखे खयाल
घी लगाएं कैसे (Ghee kaise Lagayein)
घी को आप वैसे ही हल्का गुनगुना करके बालों को खोलकर अंदर ही अंदर लगा सकते हैं.
आप चाहें तो नींबू भी मिला सकते हैं लेकिन 20 मिनट तक कम से कम बालों को ऐसे ही छोड़ना होगा. इससे बाल मुलायम होते हैं.
घी में नारियल तेल मिलाकर भी लगा सकते हैं.
घी में एलोवेरा भी मिलाकर लगा सकते हैं
घी में ऑलिव ऑयल भी मिलाकर लगा सकते हैं
यह भी पढ़ें- ऐसे कम होगा बालों का झड़ना, इन घरेलू उपायों को अपनाएं
इन बातों का रखें ध्यान
Ghee से आपको एलर्जी हो सकती है.
घी लगाते वक्त चेहरे पर ना गिरे इसका ध्यान देना जरूरी है
अगर डैंड्रफ चेहरे पर गिरते हैं तो मुंहासे हो सकते हैं.
- Log in to post comments
Ghee For Long Hair: लंबे, मजबूत और शाइनी बालों के लिए करें घी से चम्पी, इन चीजों में मिलाकर लगाएं