डीएनए हिंदी: मौसम में बदलाव के साथ ही सुबह और शाम में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. इससे बचने के लिए लोग अपनी दिनचर्या के साथ ही सुबह उठते ही ठंडे की जगह गर्म पानी में नहाना शुरू कर हैं. अगर आप भी सर्दी के बीच गर्म पानी से नहाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रख लें. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है. हादसे की वजह गैस गीजर बनता है, जिसमें हर साल बहुत से लोगों की जान चली जाती है. सर्दी बढ़ने के साथ इस तरह के हादसों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगती है. ऐसे में गैस का गीजर शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें और सावधानी बरतें. इसी के बाद गीजर की शुरुआत करें. आइए जानते हैं गर्म पानी के लिए गैस गीजर का इस्तेमाल में किन बातों का ध्यान रखें.
एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादातर लोग गैस का गीजर बाथरूम के अंदर रखते हैं. ऐसे में बंद बाथरूम में ऑक्सीजन खपत तेजी से बढ़ जाती है. यह सांस के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होती है. इसकी वजह से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ऐसे में कई बार लोग बेहोश हो जाते हैं. वहीं समय रहते पूर्ण रूप से ऑक्सीजन नहीं मिलने पर व्यक्ति की मौत तक हो जाती है.
इन समस्याओं को बढ़ा देता है गैस का गीजर
गैस का गीजर आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित होता है. यह शरीर में ऑक्सीजन लेवल को कम कर देता है. इसकी वजह हाइपोक्सिया हो सकता है. इसका सीधा प्रभाव दिल, दिमाग और फेफड़ों पर पड़ता है. इसकी वजह ऑक्सीजन की कमी होना है, जो टिश्यू को डैमेज कर देता है. इसकी वजह से सांस लेने की स्पीड बढ़ने लगती है. इसकी वजह से शरीर थकने लगता है. बॉडी को आर्गेन भी कमजोर होने लगते हैं.
बाथरूम के अंदर नहीं लगाना चाहिए गैस गीजर
एक्सपर्ट्स की मानें तो गैस का गीजर बाथरूम के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इसे बाथरूम के बाहर या बालकनी में लगा सकते हैं. खासकर मिर्गी, पार्किंसंस या दौरे के मरीज घर में हैं तो भूलकर भी बंद बाथरूम में गैस गीजर न लगाएं. इसकी वजह इन लोगों में ऑक्सीजन की कमी का खतरा ज्यादा रहता है, जो जानलेवा साबित होता है.
गैस गीजर में बरतें ये सावधानियां
-गैस गीजर को बाथरूम की जगह ऐसी जगह पर लगाएं, जहां वेंटीलेशन अच्छा हो. इसके अलावा गैस सिलेंडर बाथरूम से थोड़ी दूरी पर ही लगाएं. उसे भूलकर भी अंदर न रखें.
-अगर बाथरूम में जालीदार खिड़की है तो उसे ढंके नहीं. इससे हवा प्रभावित होती है, जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
-अगर आपके घर में गैस का गीजर है तो बाथरूम में जाने से गीजर से बाल्टी या टब में पानी भर लें. इसके बाद अंदर नहाने जाएं.
-गैस गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है. शुरुआत में इसकी महक ज्यादा नहीं लगती, लेकिन देखते ही देखते यह गंध बहुत ज्यादा महसूस होने लगती है. इसकी वजह से दम घुटने लगता है.
समस्या होने पर तुरंत करें ये काम
-अगर बाथरूम के अंदर गैस गीजर लगा है. आपने नहाने से पहले उसे चलाया और अब आपको सांस लेने में परेशानी लग रही है तो तुरंत बाथरूम को खोलकर बाहर आ जाएं. इसे इग्नोर न करें. यह गैस गीजर की वजह से ही हो सकती है.
-बाथरूम में अगर वेंटिलेशन नहीं भी है तो इसे बनवा लें. ऐसा न करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
-अगर घर बनवा रहे हैं तो कोशिश करें कि बाथरूम का दरवाजा ऐसा बनवाएं, जो बाहर की तरफ खुलता हो.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सर्दियों में गैस का गीजर शुरू करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो गैस चेंबर बन जाएगा बाथरूम