डीएनए हिंदीः लगभग सभी लोग घर की बालकनी, लॉन छत और गार्डन में पौधे (Gardening Tips) लगाना पसंद करते हैं. लोग पौधे लगा तो लेते हैं लेकिन इनकी देखभाल करना इतना आसान नहीं होता है. यहीं वजह है कि अक्सर पौधे मुरझा जाते हैं. आपके भी घर में लगे पौधे सूख रहे हैं तो आज आपको हम ऐसी टिप्स (Gardening Tips) के बारे में बताने वाले हैं जिससे पौधे फिर से हरे-भरे हो जाएंगे. इन्हें अपनाकर आप मुरझाए हुए पौधों में फिर से जान डाल (Tips To Save Plants From Drying) सकते हैं.
सूख रहे पौधों को हरा बना देंगे ये टिप्स (Gardening Tips)
मिट्टी की गुड़ाई
कई बार मिट्टी की वजह से भी पौधे सूखने लगते हैं. अगर पौधों को सूखने से बचाना है तो मिट्टी की समय-समय पर गुड़ाई करते रहना चाहिए. मिट्टी में पानी डालकर सही से गुड़ाई करें इससे पौधे सूखने से बचेंगे साथ ही सूख रहे पौधे भी हरे हो जाएंगे.
मिट्टी की गुणवत्ता और खाद
पौधे के सही विकास और हरा-भरा बनाए रखने के लिए मिट्टी का अच्छा होना बहुत ही जरूरी है. अच्छी क्वालिटी की मिट्टी होगी तभी पौधा सही रहेगा. पौधे के लिए ऐसी जगह की मिट्टी का इस्तेमाल करें जहां पर पेड़ लगे हुए हों. पौधे के लिए अच्छे खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. नर्सरी से खाद लाकर पौधे में लगाएं.
सही मात्रा में पानी
कई बार पौधे को पानी अधिक मात्रा में देते हैं तो कई बार कम पानी देते हैं. पौधे को सही मात्रा में पानी देना चाहिए. पौधे को रोज सुबह शाम पानी देना चाहिए. ध्यान रहे कि गमले में नीचे पानी निकलने के लिए जगह हो. पानी ज्यादा देर पौधे में रहेगा तो भी वह सूख सकता है.
कटाई-छटाई भी हैं जरूरी
अक्सर लोग पौधे की सही से कटाई-छटाई नहीं करते हैं. अगर पौधे के कुछ पत्ते सूख जाते हैं तो इन पत्तियों को हटा दें. वरना पौधे को और भी ज्यादा सुखा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मुरझा रहे पौधों को फिर से हरा-भरा बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, 2 दिन में ही दिखेगा असर