डीएनए हिंदीः गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर लोग बप्पा को घर लेकर आते हैं और 10 दिनों तक विधि-विधान के साथ बप्पा की पूजा करते हैं जिसके बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. वैसे तो गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) पूरे देश में ही मनाई जाती है लेकिन यह गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम (Maharashtra Ganesh Chaturthi 2023) से मनाया जाता है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक बहुत ही अच्छा लगता है. अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन स्टाइल (Ganesh Chaturthi Traditional Maharashtrian Look) में तैयार होना चाहती है तो यह बहुत ही आसान है. आइये बताते हैं कि गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक कैसे पा सकती हैं.
गणेश चतुर्थी महाराष्ट्रीयन लुक में ऐसे हो तैयार (Traditional Maharashtrian Look For Ganesh Chaturthi)
नौवारी साड़ी
मराठी लुक में तैयार होने के लिए नौवारी साड़ी सबसे जरूरी है. यह साड़ी 9 गज लंबी होती है इसलिए ही इसे नौवारी साड़ी कहते हैं. अच्छे लुक के लिए आपको ये साड़ी पहननी चाहिए. आप अपने पंसदीदा किसी भी रंग की साड़ी पहन सकती हैं.
साबुन या फेसवॉश नहीं, इन 5 चीजों को लगाने से खिल उठेगा चेहरा
ऐसे पहनें साड़ी
महाराष्ट्रीयन लुक के लिए साड़ी बांधने का तरीका अलग होता है. महाराष्ट्रीयन साड़ी धोती के स्टाइल में पहनी जाती है. इसके लिए साड़ी को कमर पर बाधें और आगे से साड़ी के हिस्से को पीछे की ओर निकाल कर बांध लें. साड़ी की कुछ प्लीट्स बनाएं और इसे कमर से पिन कर लें. इसके पल्लू को कमर पर पिन कर लें.
महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी और कांच की चूड़िया
महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करने के लिए महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी सेट का होना बहुत ही जरूरी है. इसमें एक छोटा और एक बड़ा हार होता है. इसके साथ ही कांच की चूड़िया भी आपके हाथ की खूबसूरती को बढ़ाएंगी. आप कांच की चूड़ियों के साथ मेंटल कंगन मिलाकर इसका सेट पहन सकती हैं.
गजरा, बिंदी और ट्रेडिशनल नथ
मराठी लुक बिना ट्रेडिशनल नथ के अधूरा है. इसके साथ ही गजरा भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा. ट्रेडिशनल नथ गजरा भी महाराष्ट्रीयन लुक के लिए बहुत ही जरूरी है. साथ ही आपको चांद के आकार की चंद्रकोर बिंदी लगानी है जो बिल्कुल महाराष्ट्रीयन लुक देगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक में तैयार होने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, स्पेशल दिखेंगी आप