डीएनए हिंदी: Ganesh Chaturthi wishes 2022- आज घर घर में गणपति बप्पा (Ganpati wishes) पधार रहे हैं. आज गणेश की मूर्ति स्थापित हो रही है. इस त्योहार में गणेश जी की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. 10 दिनों तक घरों में एक सदस्य की तरह रहने वाले गणपति को आखिरी दिन विसर्जन किया जाता है. लोग अपने घरों में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करते हैं. मान्यता है कि गणपति बप्पा की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.आप भी गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाते हैं. आज के दिन आप अपनों को संदेश दे सकते हैं, प्यार भरी शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Wishes and Blessings) भेज सकते हैं. 

ganesh chaturthi wishes

यह भी पढ़ें- किस तरफ होनी चाहिए गणेश की सूंड, जानिए क्या है इसका महत्व

वक्रतुण्ड महाकाय
सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव
सर्वकार्येषु सर्वदा ।

गणेश उत्सव की शुभकामनाएं!

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।.

गणेश जी का हार्दिक स्वागत है 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
 

ganesh chaturthi wishes and blessings

यह भी पढ़ें- कब है गणेश चतुर्थी, कैसे करें पूजा और विधि क्या है
 

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है।

Happy Ganesh Chaturthi 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ganesh Chaturthi 2022 wishes wallpaper images happy ganesh festival
Short Title
आज घर-घर पधार रहे गणपति बप्पा, अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की Wishes
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ganesh chaturthi wishes
Date updated
Date published
Home Title

Ganesh Chaturthi Wishes: आज घर-घर पधार रहे गणपति बप्पा, अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं