डीएनए हिंदीः मानसून और गर्मी के मौसम में स्किन पर दाद, खाज और खुजली जैसी समस्या होना आम बात है. अक्सर पसीने की वजह से फंगल इंफेक्शन की समस्या (Fungal Infection Problem) हो जाती है. कई बार दाद की परेशानी बालों में (Ringworm Problem In Head) भी होने लगती है. आज हम आपको सिर में दाद की समस्या (Ringworm Problem) से बचाव के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. बता दें कि, सिर में दाद (Ringworm) हो जाने की वजह से बाल भी गिरने लगते हैं जिसकी वजह से गंजेपन की समस्या (Ringworm Prevention Tips) हो जाती है. आज हम आपको सिर में बालों के बीच होने वाले दाद की समस्या से बचने के उपायों के बारे में बताने वाले हैं.

सिर में फंगल इंफेक्शन या दाद की समस्या को दूर करेंगे ये उपाय (Home Remedy For Ringworm Problem In Head)
- बालों के स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन से बाल झड़ने लगते हैं. इस समस्या से बचने के लिए आपको नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों में लाना चाहिए. इसमें थोड़ नींबू का रस भी मिला लें.
- दही की मदद से भी फंगल इंफेक्शन की समस्या को दूर कर सकते हैं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड फंगल इंफेक्शन को रोकने में मदद करता है.

पिगमेंटेशन और डलनेस को दूर करने के लिए चेहरे पर अप्लाई करें आटे से बना फेस पैक

- एलोवेरा जेल की मदद से भी आप बालों में दाद की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए आपको बालों की जड़ों में करीब आधे घंटे तक एलोवेरा जेल लगाना है. इसके बाद सिर को धो लें ऐसा करने से फंगल इंफेक्श की समस्या दूर हो जाएगी.
- बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स करके बालों पर लगाने से भी फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर होती है.

फंगल इंफेक्शन और बालों में दाद होने की परेशानी से ऐसे बचें
- बालों की स्कैल्प में दाद होने से बचने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना शैंपू करें. बालों की स्कैल्प को ज्यादा गीला न रहने दें. बालों को हमेशा सूखा रखें.
- कई बार पालतू जानवरों के साथ खेलने की वजह से भी फंगल इंफेक्शन की समस्या हो जाती है. ऐसे में आपको बार-बार हाथ धोने चाहिए. इस समस्या से आप फंगल इंफेक्श की समस्या से बच सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
fungal infection in scalp loss of hair remedy ringworm treatment baldness home remedy with neem and curd
Short Title
सिर में भी होता है फंगल इंफेक्शन, गंजेपन से बचने के लिए करें ये उपाय
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ringworm
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

सिर में भी होता है फंगल इंफेक्शन, गंजेपन से बचने के लिए करें ये उपाय

Word Count
428