डीएनए हिंदीः दोस्ती का रिश्ता इंसान के लिए बहुत ही खास होता है. यहीं एक रिश्ता है जिसे व्यक्ति खुद चुनता है. वह समाज में लोगों के बीच रहकर अपने नजरिए से समाज के लोगों में से अपने लिए अच्छे दोस्त (Friendship Day 2023)का चयन करता है. दोस्ती का रिश्ता लोग बिना भेदभाव के निभाते हैं. दोस्ती का जश्न मनाने के लिए दोस्ती का दिन यानी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) मनाया जाता है. यह फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) लोगों को दोस्ती का महत्व बताने के लिए मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) मनाने को लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूजन में रहते हैं. दरअसल, कई लोग 30 जुलाई को दोस्ती का दिन मनाते हैं तो कई लोग अगस्त के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) मनाते हैं तो चलिए जानते हैं कि फ्रेंडशिप डे किस दिन और क्यों मनाया जाता है.
भारत में इस दिन मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे 2023 (Friendship Day 2023 Date In India)
फ्रेंडशिप डे मनाने को लेकर दो तारीखों को लेकर लोगों के अटकलें हैं. कई जगहों पर 30 जुलाई 2023 को यानी आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है तो वहीं कई जगह फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. बता दें कि, भारत में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जाएगा. 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाने के हिसाब से मनाया जाएगा. भारत में अगस्त के पहले रविवार के दिन ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. हालांकि तमाम देशों में आज भी फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.
चेहरे पर Rice Water लगाने से मिलेंगे कई फायदे, अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगस्त के पहले रविवार को क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?
एक कहानी के अनुसार, साल 1935 में एक शख्स को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को मार दिया था. जिसके बाद उसका दोस्त यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली. ऐसे में दोस्ती में साथ जीने और मरने के वादों की मिसाल के तौर पर इस दिन को मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है.
30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाने का कारण
साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाने की तारीख तय की थी. यहीं कारण है कि अधिकांश देशों में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है. आज कई जगहों पर फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. हालांकि भारत, बांग्लादेश, मलेशिया जैसे कई देशों में फ्रेंडशिप डे के लिए अगस्त के पहले रविवार को चुना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
30 जुलाई या 6 अगस्त, किस दिन मनाया जाएगा Friendship Day 2023? यहां जानें