Baar Baar Peshab Aane ka Karan: अक्सर लोग बार-बार पेशाब आने की समस्या को अधिक पानी पीने से जोड़कर देखते हैं. लेकिन कई मेडिकल कंडीशन के कारण भी बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. अगर व्यक्ति दिनभर में 7-8 बार पेशाब (Baar Baar Peshab Aana) के लिए जा रहा है तो यह दिक्कत हो सकती है. बार-बार पेशाब आना और पेशाब के रंग में बदलाव कई बीमारियों का संकेत (Frequent Urination Causes) देता है. चलिए आपको बताते हैं कि, क्यों बार-बार पेशाब आता है. यह किन बीमारियों का संकेत होता है.

बार-बार पेशाब आने के कारण (Frequent Urination Causes)
 

डायबिटीज

हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण डायबिटीज रोग हो जाता है. व्यक्ति को डायबिटीज के कारण भी बार-बार पेशाब आ सकता है.

प्रोस्टेट कंडीशंस

बढ़े हुए प्रोस्टेट के कारण भी पेशाब आने की समस्या हो सकती है. प्रोस्टेट में दिक्कत होने से भी बार-बार पेशाब आ सकता है. इस कंडीशन में डॉक्टर से संपर्क करें.

प्रेग्नेंसी के दौरान

महिलाों को प्रेग्नेंसी के दौरान बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, ब्लैडर बच्चे की वजह से दब जाता है और बार-बार पेशाब आने लगता है.


बढ़ती गर्मी में चुस्त दुरुस्त रहने के लिए खाएं ये 5 सुपरफूड्स, बीमारियों से रहेंगे दूर


कैफीन का अधिक सेवन

कॉफी और चाय का अधिक सेवन भी बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकता है. अधिक कैफीन का सेवन करने से आपको यह दिक्कत हो सकती है.

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

ब्लैडर से जुड़ी समस्या और यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन होने से भी बार-बार पेशाब की समस्या हो सकती है. अगर आपको यह समस्या हो रही है तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

पेशाब के रंग से रोग की पहचान (Urine Color And Diseases)

- अगर साफ पेशाब आ रहा है तो यह सिर्फ ज्यादा पानी पीने की वजह से हो सकता है. वहीं पेशाब हल्का पीला है तो यह व्यक्ति पानी कम पी रहा है.
- पेशाब का रंग संतरी है तो इसका अर्थ है कि, विटामिन और मेडिकेशन पेशाब पेशाब का रंग संतरी कर रहे हैं. डार्क संतरी पेशाब लिवर की दिक्कत को संकेत देता है.

- गुलाबी या लाल पेशाब आ रहा है तो यह पेशाब में रक्त आने का संकेत होता है. कई बार ऐसा खानपान या चुकुंदर के अधिक सेवन से हो सकता है.
- अगर पेशाब झागदार आ रहा है तो यह यूरनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन के कारण हो सकता है. इन स्थितियों को इग्नोर न करें और डॉक्टर से संपर्क करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
frequent urination causes and signs of these diseases Diabetes Urinary Tract Infection Baar Baar Peshab Aane ka Karan
Short Title
किन बीमारियों का संकेत देता है बार-बार पेशाब आना? Urine रंग से समझें सेहत का हाल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Frequent Urination
Caption

Frequent Urination

Date updated
Date published
Home Title

किन बीमारियों का संकेत देता है बार-बार पेशाब आना? Urine रंग से समझें सेहत का हाल

Word Count
447
Author Type
Author