डीएनए हिंदी: घूमने फिरने का शौक तो लगभग सभी को होता है. किसी को शहर या देश की संस्कृति और लोकप्रिय व खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद होता है. वहीं, कई लोग दुनियाभर के मशहूर जायकों का लुत्फ उठाने ट्रिप पर निकल जाते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो रहस्यमयी जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां जाना सख्त मना है. 

इन जगहों पर या तो लोग जाने से डरते हैं या फिर यहां जाना सरकार ने ही बैन किया हुआ है, तो आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में...

निहाउ द्वीप

निहाउ द्वीप यूएसए में है और यहां बाहर के लोगों का जाना बैन है. लेकिन अगर आपके रिश्तेदार यहां रहते है, तो आप यहां जा सकते हैं. साथ ही अगर आप अमेरिकी नौसेना का हिस्सा है तब भी आप यहां जा सकते हैं. कहा जाता है कि पर्यावरण और वन्य जीवन को संरक्षित करने के लिए यहां जाना बैन किया गया है. 

यह भी पढ़ें- सफर में आती है उल्टी या चक्कर तो साथ रखें नींबू-अदरक, नहीं होगी परेशानी

स्नेक आइलैंड 

स्नेक आइलैंड आइलैंड ब्राजील में है और इस जगह पर गोल्डन लांसहेड्स सांप रहते हैं, जो दुनिया के सबसे खतरनाक सांप माने जाते हैं. इसलिए ब्राजील सरकार ने इस जगह पर लोगों का जाना बैन किया हुआ है. 

सुरत्से आइलैंड 

सुरत्से आइलैंड आइसलैंड में है और इस आइलैंड का निर्माण पानी में ज्वालामुखी विस्फोट से हुआ था. जिसका असर 1963 से लेकर 1967 तक दिखाई दिया था. इसलिए  आइलैंड पर लोगों को जाने की इजाजत नहीं है. यहां केवल वैज्ञानिकों को जाने दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- Best Travel Destinations: इन 7 देशों में कार से ही जा सकते हैं घूमने, रोड ट्रिप के लिए है बेस्ट ऑप्शन

किन शी हुआंग

दरअसल 1974 में टेराकोटा सेना का पता लगा. जिसके  बाद चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग के मकबरे की खोज की गई. चीन के पहले सम्राट की किन शि हुआंग का मकबरा एक पिरामिड के नीचे दफन है और ये मकबरा लगभग 2000 सालों पुराना है. इतना ही नहीं ये दुनिया की सबसे बड़ी खोज में से एक मानी जाती है. कुछ खबरों के अनुसार मकबरे की सामग्री अभी भी सीलबंद हैं जो किसी रहस्य से कम नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
forbidden destinations in world snake surtsey to qin xi huang island most dangerous place not allowed to visit
Short Title
Snake Island समेत इन 4 अजीबो-गरीब जगहों पर लोगों का आना-जाना है बैन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dangerous Places Not To Visit
Caption

Snake Island समेत इन 4 अजीबो-गरीब जगहों पर लोगों का आना-जाना है बैन

Date updated
Date published
Home Title

Snake Island समेत इन 4 अजीबो-गरीब जगहों पर लोगों का आना-जाना है बैन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह