Fitkari Ke Fayde: फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए अच्छे (Skin Care Tips) होते हैं. चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने और निखार पाने के लिए इसका इस्तेमाल (Fitkari Uses For Face) कई तरह से कर सकते हैं. यह स्किन को टाइट कर बुढ़ापे के निशान को कम करती है. चलिए आपको फिटकरी के फायदों (Fitkari Lagane Ke Fayde) और इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में बताते हैं.
चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे (Benefits Of Fitkari for Skin)
- फिटकरी में मौजूद गुण मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं. इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा के पोर्स को साफ कर मुहांसों को कम करते हैं.
- बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती है ऐसे में स्किन ढीली हो जाती है. स्किन को टाइट करने और बुढ़ापे के निशान करने के लिए इसे चेहरे पर लगा सकते हैं.
- चेहरे की रंगत में निखार के लिए आप फिटकरी को चेहरे पर लगा सकते हैं. इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं. यह दाग-धब्बों को भी कम करते हैं.
- स्किन पर जलन और सूजन की समस्या हो तो इसे भी कम कर सकते हैं. इसके लिए आप कई तरह से फिटकरी को त्वचा पर लगा सकते हैं.
ऐसे लगाएं चेहरे पर फिटकरी
फिटकरी और दही का फेस पैक
एक कटोरी में एक चम्मच फिटकरी का पाउडर और इसमें दो चम्मच दही मिक्स करें. इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.
फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी के साथ भी आप चेहरे पर फिटकरी को लगा सकते हैं. कटोरी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें. इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं.
फिटकरी और गुलाब जल
फिटकरी के पाउडर में गुलाब जल मिक्स कर इसका पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को अच्छे से सूख जाने के बाद मुंह को धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

fitkari for face
चेहरे पर फिटकरी लगाने से कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, जानें इस्तेमाल का तरीका