डीएनए हिंदी : First Aid for Dog Bite- कुत्ते के काटने से हमें समझ नहीं आता आखिर करें क्या, तुरंत डॉक्टर के पास जाना या फिर इंजेक्शन लगवाना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए प्राथमिक उपचार लेना आवश्यक हो जाता है.अगर घाव गहरा है तो तुरंत डॉक्टर दिखाएं लेकिन कई बार कुछ घरेलू उपचार जो प्राथमिक रूप में लिए जाते हैं, वे भी आवश्यक हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कुत्ते के काटने से प्राथमिक उपचार क्या लेना चाहिए.
Primary Treatment for Dog bite
कुत्ते काटते ही उस जगह को गर्म पानी और साबुन से धो लें. आप एहतियात के तौर पर जीवाणुरोधी लोशन भी लगा सकते हैं. अगर काटने के बाद वहां जख्म है तो उस हिस्से को धोने के बाद कोई एंटीसेप्टिक लगाएं और तुरंत रेबीज के इंजेक्शन के लिए अस्पताल जाएं.
यह भी पढ़ें- पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रोसेस जान लें
घरेलू उपचार (Home Remedies)
कई मामलों में कुत्ता मासपेशियों में अपने दांतों को इतनी गहराई से घुसा देता है,जिससे मासपेशियों की कोशिकाओं और उत्तकों को भारी नुकसान पहुंचता है. इसकी वजह से तेज ब्लीडिंग होने लगती है. इस ब्लीडिंग को तत्काल रोकने की आवश्यकता होती है. इस स्थिति में घाव पर एक साफ तौलिया रखें,जिससे ब्लीडिंग को रोकने में मदद मिलेगी
घर पर कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार (First aid on dog bites)में आपके लिए यह बेहद ही जरूरी है कि जिस हिस्से पर कुत्ते ने काटा है,उसे ऊंचा रखें
घर पर कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार करने के लिए घाव को साबुन और पानी से धोने के बाद आप उस पर एक स्ट्राइल बैंडेड लगा लें
कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार के रूप में आप प्रतिदिन घाव पर एक ओइंटमेंट (मलहम) जरूर लगाएं
यह भी पढ़ें- कुत्तों को पालना चाहते हैं, तो ये वास्तु टिप्स जरूर जान लें
कुछ बातों का रखें खयाल (Keep these things in mind)
कुत्ते के काटने के बाद प्रारंभिक तौर पर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक माना जाता है
सबसे पहले घाव को धो लें, हल्के गुनगुने पानी और साबुन का प्रयोग करें
किसी साफ कपड़े की मदद से रक्तस्राव को कम करने की कोशिश करें
यदि आपके ओवर-द-काउंटर एंटीबायोटिक क्रीम है तो उसे लगाएं
प्राथमिक घरेलू उपायों के बाद तुरंत डॉक्टर से मिलें
डॉक्टर की सलाह पर रैबीज का इंजेक्शन लगवाएं
कुत्ते के काटने के लक्षणों जैसे लालिमा, सूजन, दर्द और बुखार आदि पर विशेष ध्यान रखें, इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
First Aid for Dog Bite: कुत्ता काटते ही अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत