डीएनए हिंदी: शादी हो या कोई बर्थडे पार्टी सज-धज के तैयार होने से पहले लोग तैयारी करते अपने चेहरे पर निखार लाने की. इसके लिए वह सलून जाते हैं और महंगे-से-महंगे फेशियल करवाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं घर बैठे आप फेशियल से भी बेहतर निखार पा सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं नींबू और नमक के उस फार्मूले के बारे में जो ना सिर्फ आप के चेहरे में चमक लाएगा बल्कि आपके चेहरे पर जमी गंदगी और ब्लैक हेड्स भी को निकाल फेकेगा. नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और विटामिन सी स्किन के लिए एक अच्छा इनग्रेडिएंट माना जाता है. वहीं नमक के अंदर मौजूद एलिमेंट्स आपके चेहरे से डेड सेल्स और ब्लैक हेड्स को बाहर निकाल फेंकने में असरदार होते हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह से नींबू और नमक का इस्तेमाल करें जिससे आपके चेहरे और स्किन को ज्यादा से ज्यादा फायदे मिले.

नमक और नींबू का कैसे करें इस्तेमाल?

चेहरे पर नींबू और नमक का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले एक नींबू के रस में आधा चम्मच नमक मिला लें. इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें. फिर नमक और नींबू के मिश्रण से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से करीब 15 मिनट तक स्क्रब करें और उसके बाद इसे धो लें. आप देखेंगे कि आपके चेहरे में पहले से ज्यादा निखार हैं. हफ्ते में 1-2 बार ऐसा करने से आपकी स्किन हमेशा चमकदार और ब्लैक हेड्स व डेड स्किन सेल्स से फ्री रहेगी.

नींबू और नमक लगाने से मिलने वाले फायदे?

1. ब्लैकहेड  को हटाएं
नींबू के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुण होने के कारण वह आपके चेहरे को निखार तो देता ही है साथ ही आपके चेहरे में मौजूद ब्लैकहेड और डेड स्किन को बाहर निकाल फेंकता है.

2. ऑयली स्किन के लिए सबसे बेस्ट
कई लोगों की ऑयली स्किन होने के कारण उनके चेहरे पर पिंपल्स और मुंहासे अपनी जगह बना लेते हैं लेकिन वे नमक और नींबू का इस्तेमाल अपने चेहरे पर मसाज करने के लिए यूज करते हैं तो उनकी स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा और उनकी स्किन एक्ने फ्री हो जाएगी.

3. झुर्रियां और झाइयों से दिलाए आजादी
नमक और नींबू का मिश्रण आपके चेहरे से झुर्रियां और झाइयों को हटाकर आपके चेहरे को निखार देता है जिससे आपका चेहरा जवान नजर आता है.

ये भी पढ़े: Earning from Wedding: अब अपनी शादी की फोटो से कर सकते हैं कमाई, तरीका है बेहद आसान  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
face skin care tips apply lemon and salt on the face to get blackheads and wrinkle free glowing skin
Short Title
Face Skin Care: नींबू और नमक से बना ये पेस्ट देगा आपको चांद सी चमक, आज ही आजमाय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lemon and salt benefits on skin
Date updated
Date published
Home Title

Face Skin Care Tips: फेशियल की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत, चेहरे पर आजमाय नमक और नींबू की ये ट्रिक पाएं खूबसूरत निखार