डीएनए हिंदीः जिन लोगों की स्किन ऑइली होती है ज्यादातर उन लोगों को स्किन पोर्स की समस्या होती है, इसके पीछे कई और भी कारण हो सकते हैं. कई बार ये स्किन पोर्स इतने ज्यादा बड़े हो जाते हैं कि चेहरे की रंगत बिगाड़कर रख देते हैं. इसके अलावा ज्यादा बड़े पोर्स होने की वजह से चेहरा भद्दा दिखाई देने लगता है और स्किन भी डैमेज (Open Pores On Face Treatment) होनी शुरू हो जाती है. ऐसे में ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि कुछ कारगर उपाय किए जाएं, अगर आप ऐसा नहीं करते तो यह समस्या स्किन को और ज्यादा खराब (Face Pack For Open Pores) कर सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिससे बने फेसपैक से चेहरे के पोर्स को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
हल्दी और गुलाब जल फेसपैक
हल्दी और गुलाब जल चेहरे में छुपे बैक्टीरिया को मारने और खुले पोर्स को बंद करने में काफी मददगार होते है. इसके लिए सबसे पहले 1 टीस्पून हल्दी और 1 टीस्पून रोज वॉटर या दूध मिला कर पेस्ट बनाएं और फिर इसे चेहरे पर लगा कर छोड़ दें. इसके बाद करीब 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
गुनगुने पानी के साथ खा लें ये गर्म मसाले का पाउडर, खून में घुला कोलेस्ट्राल निकलेगा बाहर
सादी दही का फेसपैक
दही के अंदर लैक्टिक एसिड और प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया होता है, जो स्किन पोर्स को बंद करने में मदद करते हैं. इसके लिए चेहरे पर दही की एक पतली लेयर 10 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें और फिर बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार चेहरे पर दही लगाने से स्किन पोर्स समस्या दूर हो जाएगी और चेहरे पर ग्लो नजर आने लगेगा.
अंडे के सफेद हिस्सा
इसके अलावा अगर आप अंडे के सफेद हिस्सा अपनी स्किन पर लगाते हैं, तो इससे आपकी स्किन में टाइटनेस आती है और इससे ऑइल भी कंट्रोल होता है. वहीं नींबू में विटमिन सी पाया जाता है और इसे आप स्किन के दाग कम करने के लिए भी लगा सकते है. इसके लिए सबसे पहले एक एग वाइट फेंटकर इसमें एक चम्म्च नींबू डालें और मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने पर ठंडे पानी से धो दे.
खीरे का रस चेहरे पर लगाएं
बता दें कि खीरा नेचुरल ऐस्ट्रिजेंट का काम करता है, जिससे आपके पोर्स बंद हो जाते है. इसके अलावा खीरे का रस लगाने से आपकी स्किन भी रिफ्रेश होती है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा पर्याप्त होती है. इसके लिए फैसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद धो ले.
फाइबर रिच इस पाउडर को पीने के 6 घंटे के अंदर कोलेस्ट्रॉल नसों से पिघलना हो जाता है शुरू
एप्पल साइडर वेनिगर फेसपैक बनाएं
एप्पल साइडर वेनिगर को आप स्किन टोनर के रूप में रोज चेहरे पर मसाज कर सकते हैं, इससे आपकी स्किन के पोर्स छोटे होंगे और स्किन भी साफ रहेगी. इस फेसपैक को बनाने के लिए 1 चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर में 1 चम्मच पानी मिलाएं और फिर इसे कॉटन की मदद से चेहरे लगाएं और कुछ समय बाद धो ले.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओपन पोर्स की समस्या से हैं परेशान तो लगाएं ये 5 नेचुरल फेसपैक, जल्द ही दिखेगा असर