डीएनए हिंदी: देश में यह पहला मामला है जब किसी का ब्लड ग्रुप बेहद दुलर्भ मिला है. अभी तक केवल 4 ब्लड ग्रुप के बारे में ही लोगों को पता है. A, B, AB, O. इन्हीं चार ब्लड ग्रुप में पॉजिटिव और निगेटिव होते हैं.
पहली बार ईएमएम निगेटिव ब्लड ग्रुप (EMM Negative Blood Group) की जानकारी देश में सामने आई है. अब तक दुनिया में सिर्फ 10 लोगों के शरीर में इस ग्रुप का ब्लड के बारे में जानकारी मिली है. चलिए आपको इस रेयर ब्लड ग्रुप के बारे में बताएं.
यह भी पढ़ें: उम्र के अनुसार बदलती है शुगर की रेंज, जानिए प्री-डायबिटीज का संकेत
गुजरात के राजकोट जिले के 65 वर्षीय बुजुर्ग को जब हार्ट से जुड़ी बीमारी हुई और उनकी जांच की गई तब उनके रेयर ब्लड ग्रुप के बारे में पता चला था. इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने इस ब्लड ग्रुप का नाम ईएमएम निगेटिव रखा है. क्योंकि इस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति के ब्लड में ईएमएम यानी रेड ब्लड सेल्स में एंटीजन नहीं होता है.
इन लोगों में होता है EMM निगेटेवि ब्लड ग्रुप
असल में जिन लोगों का ब्लड ग्रुप EMM निगेटिव है उनमें ईएमएम हाई फ्रिक्वेंसी एंटीजन की कमी होती है. इस ब्लड ग्रुप वाले न तो किसी को रक्तदान कर सकते हैं न ही किसी से ब्लड ले सकते हैं.
बता दें कि ईएमएम निगेटिव ब्लड ग्रुप के अलावा दुनिया में कई ऐसे रेयर ब्लड ग्रुप हैं. इन रेयर ब्लड ग्रुप में गोल्डेन ब्लड भी है. यह ब्लड ग्रुप सिर्फ 43 लोगों में ही पाया गया है.
यह भी पढ़ें: Blood Thinners की नहीं पड़ेगी जरूरत अगर खाने में करते हैं लाल मिर्च शामिल
संयुक्त राज्य अमेरिका में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के सामने पहली बार इस रेयर ब्लड ग्रुप की जानकारी समाने आई थी. OMIM के अनुसार मानव जीन और आनुवंशिक विकारों की एक ऑनलाइन लिस्ट में ईएमएम को 42वें ब्लड ग्रुप सिस्टम के रूप में नामित किया गया है.
OMIM की रिपोर्ट के अनुसार इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों में PIGG जीन में होमोजीगस लॉस-ऑफ-फंक्शन म्यूटेशन के कारण ईएमएम फेनोटाइप होता है. उनके पास स्वाभाविक रूप से एंटी-ईएमएम एंटीबॉडी होते हैं जिन्हें रेगुलर ब्लड टाइप और क्रॉसिंग के दौरान पहचाना जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Rare Blood Group: गुजरात में 65 साल के शख्स में मिला रेयर ब्लड ग्रुप, दुनिया में अब तक केवल 10 लोग हैं EMM Negative