Kebab Ideas For Eid: रमजान के रोजे खत्म होने के बाद चांद का दीदार होने के अगले दिन ईद-उल-फितर का पर्व (Eid-ul-Fitr 2025) मनाया जाता है. रमजान के बाद आने वाली ईद को मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं. इस बार 30 मार्च को चांद का दीदार होने के बाद 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. ईद के मौके पर मेहमानों को सेवइयां खिलाते हैं. आप ईद पर अपने मेहमानों को सिर्फ सेवइयां खिलाकर खुश न करें. ईद के मौके पर मेहमानों को सेवइयां के अलावा इन 5 शानदार लाजवाब कबाब (Amazing Kebab) को परोस सकते हैं.

ईद पर मेहमानों को परोसें ये खास डिश (Traditional Dishes For Eid 2025)
गलौटी कबाब

गलौटी कबाब एक अच्छी डिश है. ईद पार्टी के लिए यह परफेक्ट है. इस कीमे में पपीते का पेस्ट मिलाया जाता है. इस कबाब को देसी घी में पकाया जाता है. इसका स्वाद लाजवाब होता है.

हलीम कबाब

हलीम कबाब को दाल और मसालों के साथ तैयार किया जाता है. इस कबाब को हल्का क्रिस्पी बनाया जाता है. ईद का दावत पर मेहमानों को परोसने के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.

मटन बोटी कबाब

मटन के टुकड़ों को दही के साथ खास मसालों में मेरिनेट कर तैयार किया जाता है. इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है. यह मुंह में घुल जाता है. मटन के शौकीन के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.

सीख कबाब

सीख कबाब भी खाने में बहुत ही अच्छा होता है. कीमे को मसाल और हरी मिर्च के साथ मिलाकर बनाया जाता है. इसे सीख पर लपेटकर तंदूर में पकाया जाता है.

शामी कबाब

कीमा, चना दाल, मसालों के साथ तैयार करके कुरकुरा कबाब बनाया जाता है. इसका स्वाद बेहद अच्छा होता है. इस कबाब को पुदीने की चटनी के साथ खाया जाता है. ईद की दावत में आप इन कबाबों को मेहमानों के सामने पेश कर सकते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
eid ul fitr 2025 amazing kebab recipes for impress your guests eid traditional sweet Sevaiya and kebab
Short Title
ईद पर सिर्फ सेवइयां खिलाकर खुश न करें मेहमान, इन 5 लाजवाब कबाब से करें खिदमत
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kebab
Caption

Kebab

Date updated
Date published
Home Title

ईद पर सिर्फ सेवइयां खिलाकर खुश न करें मेहमानों को, इन 5 लाजवाब कबाब से करें खिदमत

Word Count
327
Author Type
Author