Eid Ul Fitr Mubarak 2025 Wishes: ईद का पर्व सऊदी अरब में चांद नजर आने के बाद अगले दिन मनाया जाता है. सऊदी में चांद नजर आने के बाद अगले दिन भारत में चांद नजर आता है जिसके बाद ईद मनाई जाती है. सऊदी में ईद (Eid 2025) का चांद नजर आ चुका है. भारत में आज चांद नजर आने के बाद 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. यह ईद मीठी ईद के तौर पर जानी जाती हैं. इसे ईद-उल-फितर कहा जाता है. आप ईद-उल-फितर के मौके पर अपने प्रियजनों को यहां से मुबारकबाद (Eid-ul-Fitr 2025 Quotes) दे सकते हैं.

ईद-उल-फितर 2025 विशेज (Eid Mubarak 2025)

खुशियों से भर दे झोली तुम्हारी,
रब से बस यही दुआ करते हैं हम
Eid Mubarak 2025

आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे,
सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
Eid Mubarak 2025

समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक
Eid Mubarak 2025

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है
Eid Mubarak 2025

खुदा करे तुम्हें यह ईद रास आ जाए,
तुम जिसको चाहो, वो तुम्हारे पास आ जाए
Eid Mubarak 2025


आज से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, मंगलमय हो आपका पूरा साल, यहां से भेजें अपनों को विशेज


सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल.
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
Eid Mubarak 2025

कोई इतना चाहे तो हमें बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना.
ईद मुबारक तो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Eid Mubarak 2025

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको.
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
Eid Mubarak 2025

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक.
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक
आपको ईद मुबारक
Eid Mubarak 2025

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
eid mubarak wishes 2025 quotes to wish eid ul fitr mubarak whatsapp message eid greetings status
Short Title
ईद पर इन खूबसूरत संदेशों को भेज अपनों को दें मुबारकबाद,खास बनाए ईद उल ईद का पर्व
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eid Mubarak 2025
Caption

Eid Mubarak 2025

Date updated
Date published
Home Title

ईद पर इन खूबसूरत संदेशों को भेज अपनों को दें मुबारकबाद, खास बनाए ईद उल फितर का पर्व

Word Count
364
Author Type
Author