ठंड के मौसम में त्वचा में सूखापन और सफेदपन (Winter Skin Problems) नजर आना आम है, इस मौसम में अक्सर लोगों को स्किन पर खिंचाव महसूस होता है. इस समस्या को दूर करने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट (Skin Care) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और घरेलू नुस्खे (Winter Skin Care Tips) के बारे में बता रहे हैं, जिससे स्किन को मॉइस्चराइज रखने में मदद मिलेगी और इससे त्वचा के सूखेपन (Skin Dryness) और सफेदपन की समस्या दूर होगी. इन उपायों की मदद से आप स्किन को मुलायम और चमकदार बनाए रख सकते हैं.
चेहरे को कैसे रखें मुलायम और चमकदार?
लगाएं ग्लिसरीन, नींबू का रस और गुलाब जल
इसके लिए एक चम्मच ग्लिसरीन में आधा चम्मच नींबू का रस और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप नहाने के बाद या रात को सोने से पहले त्वचा पर लगा सकते हैं. यह त्वचा को नमी प्रदान कर स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है.
सरसों का तेल लगाएं
इन समस्याओं का सरसों का तेल पारंपरिक और प्रभावी उपाय है. इसके लिए नहाने से पहले इसे हल्का गर्म करके पूरे शरीर पर लगाएं. बता दें कि यह त्वचा को गहराई तक पोषण देता है और सर्दी में त्वचा की रक्षा करने में मदद करता है.
बादाम या जैतून का तेल लगाएं
आपकी त्वचा को अगर सरसों का तेल सूट नहीं करता है तो आप इसके लिए बादाम या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह दोनों तेल हल्के होते हैं और त्वचा को आवश्यक पोषण देने में मदद करते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन उपायों के नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ सर्दियों में रूखापन दूर होता है बल्कि त्वचा में प्राकृतिक चमक भी आती है. इस मौसम में नहाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें, यह त्वचा को और ज्यादा सूखा बना सकता है. साथ ही सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को की खास देखभाल जरूर करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ठंड में स्किन पर हो रहा है खिंचाव और रूखापन? अपनाकर देखें ये उपाय, तुरंत मिलेगी राहत