डीएनए हिंदी: जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है या घर में पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं, वे लोग घर में गुड़हल का पौधा जरूर लगाते हैं. क्योंकि यह पौधा बेहद ही खूबसूरत फूलों से भरा होता है. इसलिए लोग गुड़हल के पौधे को बगीचे की शान मानते हैं. गुड़हल के (Hibiscus Plant) फूल को कई अन्य नामों जैसे जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही नाजुक भी होता है. इसलिए इस पौधे का खास ख्याल रखना पड़ता है (Best Gardening Tips).
आमतौर पर घर में गुड़हल का पौधा लगाने के लिए ज्यादातर लोग मार्किट से पौधा खरीदकर लाते हैं. लेकिन आप अपने घर में कई अन्य तरीके से भी गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं (Gardening Tips For Hibiscus Plant's Growth). तो आइए जानते हैं गुड़हल का पौधा लगाने और इसकी देखभाल के कुछ आसान टिप्स के बारे में.
कटिंग से लगाएं गुड़हल का पौधा
गुड़हल के पौधे की कटिंग से आप कई नए पौधे उगा सकते हैं. इसके लिए गुड़हल के पौधे की 6 इंच लंबी डाल लें और उसके नीचे लगी 4-5 पत्तियों को हटा दें, आपकी गुड़हल की कलम बनकर तैयार है. इसके बाद इस कलम को लगाने के लिए कंटेनर में पानी भरें और फिर कलम के आधे हिस्से को पानी में डुबाकर हल्की रोशनी में रखें.
यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम
3-4 हफ्ते में गुड़हल की कलम में जड़ विकसित होने लगेगी जिसके बाद आप इस कलम को ग्रो बैग या गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो गुड़हल की कलम को डायरेक्ट गमले में भी लगा सकते हैं. इसके लिए गमले में मिट्टी भरें और फिर कलम के आधे हिस्से को मिट्टी में गाड़ कर हल्का पानी डाल दें. इस बात का ध्यान रखें कि गमले में ज्यादा पानी न डालें. इस विधि को अपनाने से कुछ ही दिनों में कलम से नई पत्तियां निकलना शुरू हो जाएंगी और आपका पौधा विकसित होने लगेगा.
बीज से गुड़हल का पौधा उगाने के सबसे आसान तरीका
गुड़हल के फूलों में लगे बीज की मदद से आप आसानी से यह पौधा उगा सकते हैं. इसके लिए ग्रो बैग या फिर छोटे साइज के गमले का इस्तेमाल करें. इसके बाद इसमें मिट्टी भरें और गुड़हल के बीजों का छिड़काव कर दें और इसपर थोड़ा पानी स्प्रे करते रहें. इस आसान विधि से कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे गुड़हल का पौधा उगने लगेगा.
यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
इन बातों का रखें खास ख्याल
गुड़हल का पौधा लगाने के लिए मार्च से लेकर अक्टूबर के बीच का समय बेस्ट होता है. इसके अलावा गुड़हल की कलम लगाते समय मिट्टी में हल्का बालू मिक्स करें इससे गमले की मिट्टी की नमी बरकरार रहती है और पौधे को ग्रो होने में मदद मिलती है.
इस तरह करें गुड़हल के पौधे की देखभाल
गुड़हल के पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए इसे दिन में 8-10 घंटे की धूप जरूर दिखाएं. इसके अलावा समय-समय पर खाद और उर्वरक डालते रहें, इससे पौधे में पोषण की कमी नहीं होती है. गुड़हल के पौधे की सूखी पत्तियों और डैमेज हिस्सों को काटकर निकालते रहें, इससे पौधे की ग्रोथ में रुकावट कोई रुकावट नहीं आती है. गुड़हल के अलावा अन्य फ्लावरिंग प्लांट्स की देखभाल के लिए भी यही तरीका काम करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गुड़हल के पौधे पर नहीं आ रहे फूल? Plants को लगाने से लेकर पानी और खाद देने का जानें सही तरीका