डीएनए हिंदी: घर की खूबसूरती के लिए आजकल लोग घर की बालकनी या छत पर होम गार्डनिंग (Home Gardening) करते हैं, इसके लिए लोग तरह तरह के (Best Gardening Tips) फूल और पौधे लगाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके किचन (Kitchen Garden Plants) में हमेशा काम आते हैं और इन्हें आप आसानी से लगा भी सकते हैं. इन पौधों को लगाने से पूरे घर में सौंधी सी महक  फैल जाएगी और साथ ही आप घर पर लगाई हुए इन सब्जियों व (Kitchen Garden Tips) मसालों का स्वाद खाने में भी ले पाएंगे, तो आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में साथ ही जानेंगे इन्हें लगाने का सबसे आसान तरीका. 

पुदीना 

घर में पुदीना लगाना बेहद आसान है. इसके लिए पुदीने की पत्तियों को निकालकर बची हुई जड़वाली डंडियां अपने गमलों में लगा दें. कुछ ही दिनों में आपके गमले में हरा-भरा पुदीना लहलहाने लगेगा. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम  
 
धनिया पत्ती

इसके लिए एक मुट्ठी पुराना धनिया लेकर उसे लकड़ी के गुटके से मसल लें और जब वह दो भागों में टूट जाए तब उसे अपनी क्यारी में फैला दें.  

हरी मिर्च 

घर में इसे उगाने के लिए आपको छायादार जगह की जरूरत होगी. इसके बाद सूखी मिर्च से बीजों को निकालकर क्यारी या गमलों में छिड़क दें. 

अदरक

अदरक की बुवाई अगस्त-सितंबर के महीने में होती है. यह अपनी जड़ों में पैदा होता है. ऐसे में पुरानी अदरक के गांठों की थोड़े-थोड़े अंतराल पर बुआई कर दें और इस पर पानी देते रहें. इसके कुछ ही दिनों बाद आपकी क्यारी में हरे रंग की पत्तियां निकल आएंगी. 

अजवाइन 

अजवाइन के पौधे को बहुत ही कम पानी और मेहनत की आवश्यकता होती है, इसके लिए अजवाइन को क्यारियों में डाल दें. क्योंकि इसे उगाने के लिए बस इतना ही काफी है. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
 
सौंफ

इसके लिए चौड़े गमलों में सौंफ छिड़क दीजिए. थोड़े दिनों के बाद इसकी बिलकुल बारीक लहराती हरी-भरी खुशबूदार पत्तियां ऊपर से कच्ची सौंफ के सुंदर गुच्छे आ जाएंगे. 

इसके अलावा उगा सकते हैं ये पौधे

इसके अलावा आप घर में जीरा, तुलसी, मीठा नीम (कड़ी पत्ता) जैसे पौधे भी उगा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
easy gardening tips for kitchen garden plants must be planted in home rashoi me kam ane wale paudhe
Short Title
इस तरह लगाएं किचन में काम आने वाले ये 8 पौधे, बनी रहेगी सेहत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kitchen Garden Plants
Caption

इस तरह लगाएं किचन में काम आने वाले ये 8 पौधे, बनी रहेगी सेहत

Date updated
Date published
Home Title

इस तरह लगाएं किचन में काम आने वाले ये 8 पौधे, घर की खूबसूरती के साथ बनी रहेगी सेहत