Dubai Trip Cost From India: दुबई भारतीय लोगों के बीच काफी फेमस है. दुबई में भारतीय लोग घूमने-फिरने के साथ ही काम करने के लिए भी जाते हैं. इस समय भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में ही हो रहे हैं. कई क्रिकेट प्रेमी तो सिर्फ मैच देखने के लिए ही दुबई गए हैं. कई लोगों का सपना होता है कि, एक बार जीवन में दुबई जरूर जाएं. तो बताते हैं कि, दुबई जाने में कितना खर्च आएगा और दुबई में घूमने के लिए कहां-कहां जा सकते हैं. दुबई में कई सारे अट्रैक्शन पॉइंट हैं जहां जाकर आपका मन खुश हो जाएगा और पूरा पैसा वसूल होगा.
दुबई घूमने में कितना आएगा खर्चा (How much will it cost to travel to Dubai)
दुबई जाने के लिए आपको टूरिस्ट वीजा लेना होगा जिसके लिए 8 हजार का खर्चा आएगा. यह वीजा 30 दिनों तक वैध होता है. फ्लाइट का टिकट 15-20 हजार तक मिल जाएगा. पहले टिकट बुक करने पर या ऑफ सीजन जाने पर यह सस्ता पड़ सकता है. होटल के लिए एक दिन का खर्च 3 से 5 हजार तक होगा. रोजाना खाने के लिए 2 हजार खर्च होंगे.
घूमने के लिए एक दिन का टैक्सी 7 हजार तक चार्ज करेगी. टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए 15-20 हजार का खर्चा आएगा. इस खर्च के हिसाब से आप दुबई का 4-5 दिन का ट्रिप 1 लाख तक में कर सकते हैं. हालांकि, खाने-पीने और आपके ज्यादा घूमने-फिरने से खर्च बढ़ सकता है.
दुबई में घूमने की जगह
- दुबई का सबसे बड़ा अट्रैक्शन पॉइंट बुर्ज खलीफा है. यह दुनिया की सबसे लंबी इमारत और दुबई की सबसे प्रसिद्ध इमारत है.
- दुबई मॉल भी घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. इस मॉल में दुनियाभर के सभी बड़े ब्रांड हैं. यहां खाने के लिए कई रेस्टोरेंट्स हैं.
- आप दुबई जाए को डेजर्ट सफारी जरूर करें. दुबई के रेगिस्तान में सफारी किये बिना आपकी ट्रिप अधूरी है.
- इसके साथ ही काइट बीच, दुबई फाउंटेन और दुबई एक्वारियम घूमने जरूर जाएं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dubai Tourist Places
भारतीयों के बीच खूब फेमस है दुबई, आप भी चाहते हैं घूमना तो इतना आएगा खर्च