Dry Skin Care In Winter: सर्दियों में जिस तरह तेजी से तापमान गिरता है. उतनी ही तेजी से स्किन की ड्राईनेस बढ़ने लगती है. इसकी वजह से चेहरे से लेकर हाथ पैरों की त्वचा फटने लगती है. ड्राइनेस बढ़ने से ब्रेकआउट, एक्ने, इचिंग जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. स्किन में मॉइश्चर मेंटेन रखने के लिए त्वचा की नियमित देखभाल के साथ ही कुछ खास घरेलू नुस्खे आजमाने की सलाह दी जाती है. इन्हें अपनाकर आपकी स्किन सर्दी में भी मॉइश्चराइज बनी रहेगी. बिना किसी बाहरी प्रॉडक्ट के इस्तेमाल किये ग्लो करेगी. आइए जानते हैं घर पर ऐसी ही नेचुरल रेमेडी को तैयार करने का तरीका...
आलमंड ऑयल
अगर आपकी स्किन ड्राई है और बाहर के केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचना चाहते हैं तो बादाम का तेल लें. इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं. यह स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद करती है. इसके अच्छे परिणाम के लिए रात के समय बादाम के तेल की चेहरे पर अच्छे से मालिश करें. इससे मॉइश्चर मेंटेन रहेगा और आपकी स्किन ग्लो करेगी.
कोकोनट ऑयल
नारियल के तेल में स्किन को मुलायम बनाने के कई सारे गुण पाएं जाते हैं. यह स्किन की कोशिकाओं के बीच की जगह को मुलायम बनाने वाले तत्व भरते हैं. इससे स्किन चिकनी हो जाती है. नारियल तेल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले फैटी एसिड त्वचा को हाइड्रेट और चिकना करते हैं. इससे ड्राई स्किन भी मॉइश्चराइज हो जाती है. आप इसके लिए नियमित रूप से नारियल के तेल की चेहरे पर अच्छे से मसाज कर सकते हैं.
ओटमील
ओटमील ड्राई और डैमेज स्किन के लिए दवा का काम करता है. इसे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह ड्राई स्किन से निजात दिलाने में बेहद कारगर साबित होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन को सही करता है. यदि आपको ड्राइनेस के साथ खुजली की समस्या परेशान कर रही है, तो ओटमील अधिक फायदेमंद साबित को सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ड्राई स्किन से हैं परेशान हैं तो अपना लें ये नेचुरल रेमेडी, ठंड में भी दुरुस्त रहेगी Skin