डीएनए हिंदीः दिवाली का पर्व (Diwali 2023) बहुत ही खास होता है. देशभर में हर साल बड़ी ही धूमधाम से दिवाली (Diwali 2023 Celebration) मनाई जाती है. आज 12 नवंबर को दिवाली (Diwali 2023 Date) मनाई जा रही है. दिवाली के शुभ अवसर पर सभी लोग मिठाइयां बाटकर खुशियां मनाते हैं. आप इस खास मौके पर इन मैसेज (Diwali Wishes In Hindi) के साथ अपने दोस्तों और करीबियों को दिवाली की शुभकामनाएं (Happy Diwali 2023 Wishes) दे सकते हैं. यहां से अपनों को दिवाली विशेज के मैसेज भेजें.
दिवाली पर दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज से दें शुभकामनाएं (Diwali Wishes In Hindi 2023)
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
Happy Diwali 2023
दीप जलाओ, बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं दिवाली
दिवाली की हार्दिक बधाई
Happy Diwali 2023
प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
Happy Diwali 2023
आज दिवाली पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाएं घर आंगन, लोग खूब करेंगे वाहवाही
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
Happy Diwali 2023
दीए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
Happy Diwali 2023
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए
Happy Diwali 2023
सुख समृधि आपको मिले इस दिवाली
दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
और लाखों खुशिया मिले इस दिवाली
Happy Diwali 2023
दीप से दीप जलें तो हो दिवाली
उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दिवाली
Happy Diwali 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दीपक की रोशनी से दूर होगा अंधेरा.... इन मैसेज से भेजें अपनों को दीवाली की शुभकामनाएं