डीएनए हिंदी: Diwali Ke Din Maa Lakshmi Ko Bhog- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण के लिए निकलती हैं, ऐसे में लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भोग लगाते हैं और उनकी की पूजा-आराधना करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मां लक्ष्मी को क्या प्रिय है? आज हम आपको ऐसे भोग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी सी मानी जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय भोग को लक्ष्मी मंदिर में जाकर अर्पित करना चाहिए और दीपावली के दिन पूजा के दौरान भोग लगाना चाहिए.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों का लगाएं भोग (Maa Lakshmi Favorite Bhog in Hindi)
बताशे
बताशे मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ऐसे में दीवाली के दिन रात्रि की पूजा में मां लक्ष्मी को बताशे अर्पित करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. इस वजह से बताशे मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं.
नारियल
सनातन धर्म में नारियल को बहुत शुभ माना जाता है. नारियल श्री लक्ष्मी का प्रिय फल है इसलिए ही नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. दिवाली के दिन लक्ष्मी जी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करना चाहिए इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगियों के लिए बनाएं शुगर फ्री मिठाई, ये रहीं आसान रेसिपी
सिंघाड़ा
सिंघाड़ा भी मां लक्ष्मी के को अति प्रिय है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी को पानी से जुड़ी चीजें बेहद पसंद हैं. यही वजह है कि पानी में पैदा होने वाला यह फल माता रानी का प्रिय फल है. ऐसे में दिवाली पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को इसका भोग जरूर लगाएं.
मखाना
मखाना पानी में एक कठोर आवरण में पैदा होता है, इसलिए यह हर तरह से शुद्ध और पवित्र माना जाता है. देवी लक्ष्मी को पानी में उगने वाला यह फल भी बहुत प्रिय है. ऐसे में मां लक्ष्मी की पूजा में मखाना चढ़ाने से वह प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
पान
धन की देवी माता लक्ष्मी को पान अति प्रिय है. माता लक्ष्मी की पूजा संपन्न होने के बाद उन्हें पान का भोग लगाना चाहिए. इससे मां प्रसन्न होती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
खीर
दिवाली की पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को भोग लगाने के लिए चावल की खीर बनाएं. इसमें किशमिश, चारोली, मखाने और काजू मिलाकर माता लक्ष्मी को भोग लगाएं इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा.
पीले रंग के मिष्ठान
माता लक्ष्मी को भोग लगाने के लिए आप पीले और सफेद रंग की मिठाई अर्पित कर सकते हैं. यह भी माता रानी को बेहद प्रिय है. ऐसा करने से माता रानी की कृपा आप पर बनी रहेगी. इसके अलावा पीले रंग के केसर भात भी माता को अर्पित करने से देवी प्रसन्न होती हैं.
यह भी पढ़ें: Dhanteras Katha : तो इसलिए धनतेरस पर सोना खरीदने की है परंपरा, पढ़ें ये पौराणिक कथा
ईख (गन्ना)
दीपावली के दिन गन्ना पूजन का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को गन्ना अर्पित करने से मां प्रसन्न होती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी का एक रूप गजलक्ष्मी भी है. मां लक्ष्मी के प्रिय एरावत हाथी को गन्ना बेहद पसंद है इसलिए इसके चढ़ावे से महालक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
अनार
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को अनार अर्पित करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी को फलों में अनार बेहद प्रिय है. इसलिए दीपावली की पूजन के दौरान अनार जरूर अर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Diwali Maa Lakshmi Bhog: मां लक्ष्मी को प्रिय हैं ये खास चीजें, ये भोग लगाने से प्रसन्न होंगी मां