डीएनए हिंदीः इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा (Diwali 2022). ऐसे में लोग अपने घर की साफ सफाई व सजावट में जुट चुके हैं. घर को सजाने और संवारने में वास्तु के नियमों (Vastu Tips) का ध्यान रखना बहुत बेहद जरुरी है. ऐसा करने से न केवल आपके घर में सकारात्मक उर्जा आएगी बल्कि देवी लक्ष्मी और गणपति भगवान का आशीर्वाद भी मिलेगा.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली पर वास्तु के (Diwali Vastu Niyam) नियमों को ध्यान में रखते हुए घर को सजाने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है साथ ही उनकी कृपा और सुख-संपत्ति का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप दिवाली की सजावट करेंगे तो मां लक्ष्मी का आर्शीवाद आपको जरूर प्राप्त होगा. चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार आप कैसे सजा सकते हैं अपना घर.

दिवाली पर वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे सजाएं अपना घर (Decorate House on Diwali According to Vastu)

घर के मुख्य द्वार की सजावट

वास्तु शास्त्र के मुताबिक धनतेरस से लेकर भाई दूज तक घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाना चाहिए. वास्तु के अनुसार दहलीज पर हल्दी और अक्षत का लेप करना चाहिए और फिर रोली से दोनों ओर स्वस्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. 

इस दिवाली अपनाएं ये फैशन टिप्स, बाल, ज्वेलरी और पहनें ऐसी आउटफिट

पूजा घर की सजावट

पूजा घर की सजावट

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर की दीवार व पर्दे का रंग  सफेद, हल्का पीला, हल्का क्रीम, हल्का आसमानी होना चाहिए. इसके अलावा आप अपने पूजा घर में हल्का नारंगी केसरिया या भगवा रंग का पर्दा भी लगा सकते हैं. इसके साथ ही पूजा घर में महालक्ष्मी यंत्र, गोमती चक्र, एकाक्षी नारियल आदि भी जरूर रखें.

ड्राइंग रूम की सजावट 

ड्राइंग रूम की सजावट 

ड्राइंग रुम में उत्तर ईशान कोण में देवताओं या लक्ष्मी गणेश का चित्र लगाएं इसके साथ ही अपने ड्राइंग रूम में प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाले पेंटिंग भी जरूर लगाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे ड्राइंग रूम में बैठने वाले लोगों के मन में आशा और उत्साह का संचार होगा. रूम में आप उत्तर या पूर्व दिशा की ओर छोटे फूल वाले गुलदस्ते या प्लास्टिक के फूल वाले गमले रखें.

ईशान कोण की करें सफाई 

ईशान कोण की करें सफाई 

दिवाली से पहले ईशान कोण की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईशान कोण में देवों का वास होता है, इसलिए इस स्थान का साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी होता है. इस तरफ कोई भी फालतू सामान नहीं रखना चाहिए इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

घर से इन वस्तुओं को कर दें बाहर 

घर से इन वस्तुओं को कर दें बाहर

लंबे समय से उपयोग में न आने वाले बेकार पड़े सामान को दिवाली से पहले घर से बाहर कर देना चाहिए.  खराब हो चुके फूल, पुराना कबाड़ या सामान, रद्दी अखबार, टूटे शीशे और खराब जूते चप्पल ये सभी चीजें दिवाली से पहले घर से हटा देनी चाहिए. पुरानी पड़ी कबाड़ चीजों से एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती है जो धन आगमन के रास्‍ते में बाधा उत्पन्न करती हैं. इसलिए दिवाली से पहले पहले इन चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Diwali 2022 home vastu tips decorate house on deepawali according to vastu
Short Title
दिवाली में वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे सजाएं अपना घर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali Vastu Tips
Caption

दिवाली में वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे सजाएं अपना घर

Date updated
Date published
Home Title

Diwali Vastu Tips : दिवाली पर वास्तु के अनुसार ऐसे सजाएं अपना घर, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा