डीएनए हिंदीः डायबिटीज (Diabetes) के शुरुआती लक्षणों में भूख लगना, वजन कम होना, हाथों-पैरों में झुनझुनी, थकावट, कमजोरी, स्किन का ड्राई होना है. डायबिटीज के कारण घाव भी देरी से भरते हैं. इन सभी आम लक्षणों के साथ ही ब्लड शुगर के बढ़ (High Blood Sugar) जाने पर पैरों में घाव या छाले भी हो जाते हैं. कई बार खून में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा होने से सर्कुलेशन बिगड़ (Tips For Diabetes Cure) जाता है और नसों को नुकसान होता है. पैरों में अल्सर, छाले दर्द और इंफेक्शन होने लगता है. ऐसे में पैरों के घाव को इग्नोर (Diabetic Foot Ulcer) करना भारी पड़ सकता है. चलिए जानते हैं कि इससे कैसे बचे (Diabetic Foot Ulcer Treatment) रह सकते हैं और पैरों में अल्सर के होने पर क्या करना चाहिए.

हाई ब्लड शुगर में फुट अल्सर दिखते हैं ये लक्षण (Diabetic Foot Ulcer Symptoms)
- फुट अल्सर की वजह से पैरों में छाले और छोटे-छोटे घाव हो जाते हैं. इनकी वजह से तलवों में सूजन आ जाती है और जलन भी होने लगती है.
- इसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही धीमा हो जाता है जिसकी वजह से पैरों में कोई चोट या घाव जल्दी से ठीक नहीं होता है.

हड्डियों को अंदर ही अंदर खोखला और कमजोर बना देती हैं ये 4 आदतें, आज ही छोड़ें

- पैरों की उगलियों के आकार में बदलाव आने लगता है जिसकी वजह से इनमें गैप भी आ जाता है. उगलियों के नीचे छाले होने लगते हैं.
- पैरों के टिशू सड़ने लगते हैं कई बार टिशू खत्म हो जाते हैं जिसकी वजह से पैर कटवाने की नौबत भी आ सकती है.

फुट अल्सर से ऐसे करें बचाव (Diabetic Foot Ulcer Cure)
- पैरों का ध्यान रखें किसी भी चोट या घाव का तुरंत इलाज करें. पैरों को हमेशा साफ और सुरक्षित रखें.
- पैरों के नाखून छोटे रखें कई बार नाखून बड़े होकर मुड़ जाते हैं जिसकी वजह से घाव हो सकता है.
- फफोले, कटने, दरारें या घावों पैर में किसी भी तरह की समस्या के होने पर इलाज कराए और अगर यह ठीक नहीं होते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Diabetic Foot Ulcer symptoms of high blood sugar foot ulcer care diabetes patient never ignore foot ulcer sign
Short Title
डायबिटीज मरीज पैरों के घाव और छालों को न करें नजरअंदाज, हो सकता है गंभीर संक्रमण
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetic Foot Ulcer
Caption

Diabetic Foot Ulcer

Date updated
Date published
Home Title

डायबिटीज मरीज पैरों के घाव और छालों को न करें नजरअंदाज, हो सकता है गंभीर संक्रमण

Word Count
400