डीएनए हिंदी: Women Drink More After Corona- कोरोना काल (Corona) के बाद दिल्ली की महिलाओं (Women Alcholic) में शराब पीने की लत बढ़ गई है. हालिया एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. सर्वे में एक बात सामने आई है कि डिप्रेशन और दुख को भुलाने के लिए महिलाओं ने ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया है. दिल्ली की महिलाओं में शराब पीने की आदत में काफी इजाफा हुआ है. आईए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े
कम्यूनिटी अगेंस्ट ड्रंकेन ड्राइविंग (CADD) की ओर से किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि पिछले तीन सालों में महिलाओं के शराब पीने के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक 18 से 68 वर्ष की महिलाओं ने पहले के मुकाबले ज्यादा शराब पीनी शुरू कर दी है. ये सर्वे दिल्ली एनसीआर की 5 हजार महिलाओं पर किया गया है. इसमें हर आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हैं.
18 – 30 years – 1453
31- 45 years – 2021
46 – 60 years – 1206
60 years above - 32
यह भी पढ़ें- इन 11 राज्यों की महिलाओं ने बनाए पुरुषों से ज्यादा शारीरिक संबंध, क्या कहते हैं आंकड़े
किन महिलाओं में बढ़ी शराब की आदत (Which Type of Women Drinks More)
ये सर्वे अगस्त से अक्टूबर 2022 के बीच में किया गया है. इन 5 हज़ार महिलाओं में से 89% यानी 4480 महिलाएं खुद कमाती थीं, खास बात ये है कि सर्वे में 37% महिलाओं ने खुद माना कि उनकी शराब पीने की आदत पहले से बढ़ गई है. इन महिलाओं में एक बड़ा वर्ग ऐसा था जिनके बच्चे छोटे थे, या उनकी सैलरी अच्छी खासी थी या फिर उन्हें डिप्रेशन या एंक्जाइटी की समस्या थी.
इन वजहों ने बढ़ा एल्कोहॉल का सेवन (Causes of Drink More Alcohol)
45% केस में तनाव, शराब पीने की एक बड़ी वजह है. 34% मामलों में महिलाओं का मानना था कि 2022 में कोरोना से उबरने के बाद ऐसे कई मौके आए जब सेलेब्रेट के नाम पर,या अपने गम को भुलाने के लिए शराब पी गई. 30% मामलों में शराब पीने की बड़ी वजह बोरियत को दूर करना रहा. कई महिलाओं ने ये भी माना कि सोशल सिस्टम में फिट होने के लिए उन्होंने शराब पी है. शराब की आसान उपलब्धता,बड़े ब्रांड के स्टोर जहां से शराब लेना आसान है, होम डिलीवरी जैसी सुविधाओं ने शराब पीने के चलन को बढ़ाया है.
38% महिलाएं हफ्ते में दो बार पीती हैं तो वहीं 27% ऐसी भी हैं जो दो हफ्ते में एक बार शराब लेती हैं. जबकि 19% महिलाएं ऐसी भी हैं जो हफ्ते में चार बार या उससे ज्यादा बार भी शराब पीने की आदी हैं.
36.7% महिलाओं के मुताबिक वो एक या दो ड्रिंक्स ही लेती हैं
34% के मुताबिक वो तीन या चार ड्रिंक्स भी ले लेती हैं
जबकि 28% के मुताबिक वो एक सेशन में 4 से ज्यादा ड्रिंक्स ले रही हैं
34% महिलाएं घर में, 33% घर में होने वाली पार्टियों में तो 32% महिलाएं बार और पब में शराब का सेवन कर रही हैं
यह भी पढ़ें- क्या है महिलाओं में व्हाइट डिसचार्ज की समस्या, हो सकती है बड़ी परेशानियां, ऐसे बरतें सावधानियां
क्या है महिलाओं की SAFE DRINKING LIMIT
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक महिलाओं के लिए हफ्ते में कुल 8-10 से ज्यादा ड्रिंक्स लेना नुकसानदेह हो सकता है. जबकि एक सेशन में महिलाओं को 2 ड्रिंक्स पर रुक जाना चाहिए, फिर भी सरकार के आंकलन के मुताबिक महिलाओं में शराब की खपत अगले 5 सालों में 25 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है. हालांकि सर्वे के मुताबिक महिलाओं में एक बार में 4 या उससे ज्यादा ड्रिंक्स लेने की आदत को BINGE DRINKING माना जाता है. अगर इस आदत को ना सुधारा जाए तो ये महिलाओं प्रॉबल्म ड्रिंकर बन जाती हैं, यानी उन्हें शराब की लत लग सकती है
दिल्ली में बढ़ी है शराब की बिक्री
62% महिलाओं ने माना कि उनका शराब पर खर्च पहले से बढ़ा है. हालांकि 22% के मुताबिक ऐसा नहीं है, लेकिन डाटा के मुताबिक दिल्ली में शराब की बिक्री 87%, विस्की की बिक्री 59.5 और बीयर की सेल में 5% की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें- पुरुषों को भी होती है यौन संबंधी समस्या, आईए जानते हैं इसके बारे में
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरोना के दो साल में दिल्ली की महिलाओं में बढ़ गई शराब की लत, ऐसी वजहें जानकर चौंक जाएंगे आप