डीएनए हिंदीः अगर आप कपड़ों को लेकर क्रेजी हैं तो आपको दिल्ली के एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे जहां आकर आप 500 रूपये में ट्रॉली भर के कपड़े ले जा सकते हैं. 10-20 रूपये के से लेकर 200 रूपये तक में आप ब्रांडेड और अनब्रांडेड हर तरह के कपड़े खरीद सकते हैं. 

खास बात ये हैं कि इस मार्केट कपड़े की क्वालिटी के आधार पर रेट तय होता है और कई बार आपको इतने सस्ते कपड़े मिलते हैं जितने की आप उम्मीद भी नहीं करते होंगे.  यहां 50 रुपये में टी शर्ट-पैंट तक मिल जाएंगे. स्वेटर, लहंगा, कोट, जींस से लेकर कई तरह के डिजाइनर टॉप आप 500 रूपये में पूरा ट्रॉली भर खरीद सकते हैं. 

ये हैं दिल्ली-नोएडा की सबसे सस्ती जींस की मार्केट, 300 रु में मिल जाएंगे ब्रांडेड जैसे कॉम्बो ट्राउजर

यहां लगती है देश की सबसे सस्ती मार्केट
वेस्टं दिल्ली के रघुबीर नगर घोड़ा मंडी के पास ये मार्केट लगती है. यहां आपको हर तरह के कपडे़ मिल जाएंगे. बता दें कि इस मार्केट से ही दिल्ली-एनसीआर के रेहड़ी-पटरी वाले कपड़े खरीदकर महंगे दामों पर बेचते हैं. 

सुबह दस बजे से पहले खरीदना होगा सामान
ये मार्केट आम मार्केट से अलग होती है. यहां शॉपिंग करने के लिए आपको तड़के आना होगा. ये बाजार सुबह 9 बजे तक उठ जाती है. असल में ये बाजार सड़क पर लगती है और जब दुकानों के खुलने का समय होता है तो ये बंद हो जाती है. सुबह 4 बजे से 8 बजे तक शॉपिंग का बेस्ट समय होता है. ये मार्केट रोज लगती है. 

लाजपत नगर से सरोजनी तक में मिलता है यहां का सामान
यहां का सामान लाजपत नगर मार्केट से लेकर सरोजिनी नगर मार्केट, जनपथ, कमला मार्केट और गांधी नगर या नोएडा एनसीआर में हैंगर पर नजर आने वाले कपड़े ज्यादातर यहीं के मार्केट से आते हैं. 

सस्ते में चाहिए सर्दी के कपड़े तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट में जाएं, 500 रु में मिल जाएगा कॉम्बो जैकेट  

क्यों मिलता है यहां इतना सस्ता सामान
असल में यहां जो भी कपड़े आते हैं वह सेकेंड हैंड होते हैं. जो लोग एक या दो बार कपड़े पहन कर हटा देते हैं, वो कपड़े यहां मिलते हैं. सेकेंड हैंड सोच कर आप ये न समझें कि ये कपडे़ रद्दी होते हैं. असल में ये कपड़े अच्छी क्वालिटी, डिजाइन और मजबूत होते हैं. बस फैशनपरस्त लोगों के कारण यहां कपडे़ सस्ते मिलते हैं. 

मिलते हैं हर तरह के कपड़े 
इस मार्केट में अगर आप भी शॉपिंग करने के लिए जाना चाहते हैं तो बहुत ज्यादा पैसा खर्च किए बिना ही आप बहुत से कपड़े खरीद सकते हैं. आपको यहां 20 रुपये में स्वेबटर, 60 रुपये में लहंगा, 120 रुपये में कोट मिल जाएगा. एक रुपये में आप टीशर्ट, 10 रुपये में पैंट और 20 रु में साड़ी भी खरीदकर ले जा सकते हैं. 

दिल्ली- NCR में उम्मीद से भी सस्ता यहां मिलता है फर्नीचर-हाेम डेकोर आइटम, दाम सुनकर नहीं होगा यकीन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Delhi cheapest clothes market buy only 50 to 200 rupees wholesale rate designer best garments
Short Title
शर्ट-पैंट से सूट-साड़ी तक यहां 50 रु से मिलना होता है शुरू, यहां लगता है बाजार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cheapest Market for Clothes: शर्ट-पैंट से सूट-साड़ी तक यहां 50 रु से मिलना होता है शुरू
Caption

Cheapest Market for Clothes: शर्ट-पैंट से सूट-साड़ी तक यहां 50 रु से मिलना होता है शुरू

Date updated
Date published
Home Title

Cheapest Market for Clothes: शर्ट-पैंट से सूट-साड़ी तक यहां 50 रु से मिलना होता है शुरू, ये है दिल्ली सबसे सस्ता बाजार