डीएनए हिंदीः चेहरे पर पिंपल्स और डार्क सर्कल (Dark Circles) सुंदरता को कम करने का काम करते हैं. पिंपल्स दूर करने के लिए तो कई उपाय और ब्यूटी प्रोडक्ट्स कारगर होते हैं लेकिन डार्क सर्कल की समस्या को आसानी से दूर नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल (Dark Circle Hatane Ke Upay) हो गए हैं तो इन 5 तरीकों से इनसे छुटकारा (Dark Circles Removal) पा सकते हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय (Home Remedies To Get Rid Of Dark Circles)
दूध के इस्तेमाल से हटाएं डार्क सर्कल
दूध स्किन के लिए अच्छा होता है. दूध से स्किन साफ करने से दाग-धब्बों को हटा सकते हैं. यह डार्क सर्कल को हटाने के लिए भी लाभकारी होता है. इसके लिए ठंडा दूध लें और कॉटन पैड पर लगाकर आंखों के नीचे लगाएं. इससे डार्क सर्कल रिमूव कर सकते हैं.
गुलाब जल से हटाएं डार्क सर्कल
गुलाब जल स्किन के लिए अच्छा होता है. रूई की मदद से गुलाब जल आंखों के नीचे लगाएं और थोड़ी देर बाद चेहरा साफ कर लें. इससे ठंडक मिलती है.
शरीर में जमा सारी गंदगी बाहर कर देगा ये एक जूस, यहां से नोट करें आसान रेसिपी
डार्क सर्कल के लिए खीरे है फायदेमंद
सलाद में खाएं जाने वाला खीरा आंखों के नीचे के काले घेरों को हटाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए खीरे के टुकड़े काटकर आंखों पर रखें. इससे आंखों को आराम मिलता है.
डार्क सर्कल के लिए आलू का इस्तेमाल
डार्क सर्कल हटाने के लिए आलू का प्रयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें और इसका रस निकाल लें. अब इसे रूई की मदद से आंखों के नीचे लगााएं और थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें.
चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल
आंखों के नीचे से डार्क सर्कल को हटाने के लिए चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए चाय पत्ती को पानी में डालकर उबालें और इसे ठंडा होने के बाद आंखों के नीचे रूई से लगाएं. थोड़ी देर बाद मुंह धो लें इससे डार्क सर्कल रिमूव कर सकते हैं.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आंखों के नीचे काले घेरे बिगाड़ रहे हैं सुंदरता, इन 5 चीजों से होगी डार्क सर्कल की छुट्टी