Curd for Dandruff Treatment: लोगों को अक्सर बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार बाल झड़ने की समस्या होती है तो कई बार डैंड्रफ होने लगता है. डैंड्रफ के कारण लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. डैंड्रफ होने पर यह झड़ता रहता है जो कंधों और कपड़ों पर दिखाई देता है. ऐसे में इसके कारण कॉन्फिडेंस डाउन होता है.
डैंड्रफ सिर में खुजली और जलन का कारण भी बनता है. इस समस्या से राहत के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं होता है. अगर आप भी अक्सर डैंड्रफ से परेशान रहते हैं तो घरेलू नुस्खों से इसे दूर कर सकते हैं. डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
Liver की सफाई के लिए रामबाण हैं ये 5 जड़ी-बूटियां, बीमारियों को रखेंगी दूर
डैंड्रफ के लिए दही का इस्तेमाल (Dandruff Treatment With Curd)
दही और मेथी
दही और मेथी का हेयर मास्क बनाकर बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखें सुबह बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें दही और एलोवेरा जेल मिक्स करें. इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और करीब 1 घंटे तक सूख जाने के बाद बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें. हफ्ते में एक-दो बार इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा.
दही और अंडा
बालों के लिए अंडा और दही भी फायदेमंद होता है. आप इन दोनों चीजों से बना हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए दही के साथ सिरका, नींबू, अंडा और मेथी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर मिक्स कर लें. इसको अच्छे से मिक्स कर बालों पर लगाएं और फिर सूख जाने के बाद बालों को धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Dandruff Treatment
दही से दूर होगी डैंड्रफ की समस्या, इन 2 तरीकों से करें इस्तेमाल