डीएनए हिंदी: Safety Tips For Match Making Sites-  श्रद्धा और आफताब के मामले (Shraddha Murder Case) ने प्यार करने वाले और लिव इन (Live in Relation) में रहने वालों के दिलों में एक दहशत पैदा कर दी है. आज की युवा पीढ़ी शादी नहीं बल्कि लिव इन में रहना ज्यादा पसंद करती है, वे कमिटेड नहीं होना चाहती है. श्रद्धा और आफताब का रिश्ता भी इसी तरह की किसी ऑनलाइन मैचिंग साइटस (Online Sites) से शुरू हुआ, पहले दोस्ती और फिर प्यार.

इस प्यार ने श्रद्धा का जो हाल किया है उसके बाद ये सवाल उठता है कि इस तरह की साइट्स पर कितना यकीन किया जा सकता है. क्या ये साइट्स सेफ हैं, क्या इनको लेकर कोई रूल्स रेगुलेशन नहीं होने चाहिए, या फिर आपको ही पार्टनर चुनने और दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आप भी इस तरह से किसी मैच मेकिंग साइट्स के जरिए किसी से अपना रिश्ता आगे बढ़ाते हैं तो सावधान रहें और कुछ बातों को जरूर दिमाग में रखें 

श्रद्धा की डमी से क्राइम सीन रीक्रिएट, डॉग स्क्वाड की मदद... आफताब के हर गुनाह की खुलेगी पोल!

श्रद्धा और आफताब का मामला कोई पहला नहीं है बल्कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनके प्यार का अंजाम बहुत ही घातक हुआ है. हम किसी साइट को दोष नहीं दे रहे या फिर आपको इन साइट्स पर जाकर रिश्ते बनाने से रोक नहीं रहे हैं लेकिन उससे पहले आप कई जानकारियां जरूर हासिल करें और इन साइट्स को ठीक से परख लें. रिश्ते में पार्टनर को समझना और भरोसा करना जरूरी होता है, ऐसे में अगर बाद में जाकर कहीं धोखा मिलता है तो रिश्ता फर्जी कहलाता है. 

यह भी पढ़ें- आफताब ने किया था श्रद्धा की खोपड़ी का मेकअप? नार्को टेस्ट करवा सकती है पुलिस

कैसे बरतें सावधानी (Safety Tips) 

आप किसी भी साइट्स में प्रोफाइल फाइनल करने के बाद उस शख्स के बारे में छानबीन ज़रूर करें. आप इस काम में पुलिस की भी मदद ले सकते हैं. किसी भी नए शख्स के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से बचें. अगर कोई रिश्ते के नाम पर आपसे पैसा मांगता है तो आपके कान खड़े हो जाने चाहिए, कुछ समय साथ बिताने के बाद ही आगे बढ़ें. फेस टू फेस मिलने के वक्त किसी दोस्त या फिर जानने वाले को साथ रखें. लिव इन में रहने के बारे में कतई न सोचें 

अपनी सारी जानकारी उसे न दें. खासकर निजी और बैंकिंग जानकारी देने से बचें.
अगर बातचीत में सामने वाला आपसे गैर जरूरी सवाल करे तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- श्रद्धा के टुकड़े करने के बाद घाव का इलाज कराने गया था आफताब, डॉक्टर ने खोले राज

साइट्स को भी अपनी ओर से कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. वे हर किसी की प्रोफाइल को पहले फिल्टर करें और फिर पोस्ट करें, ताकि सही बैकग्राउंड वाले लोगों को जगह मिले. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
cyber fraud cyber crime safety tips for matrimonial sites live in relation shraddha murder case
Short Title
मैच मेकिंग साइट्स पर रिश्ते बनाने से पहले इन टिप्स को जरूर फॉलो करें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cyber fraud safety tips against matrimonial sites after shraddha murder case
Date updated
Date published
Home Title

Safety Tips: मैच मेकिंग साइट्स पर रिश्ते बनाने से पहले इन बातों पर गौर करें, भूल से भी न करें ये गलतियां