डीएनए हिंदी: कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है अब इसका एक और नया वैरिएंट सामने आया है. बता दें कि इस वायरस का नाम BA.2.86 है और इसे पिरोला भी कहा जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट अमेरिका, डेनमार्क और यूके में देखा जा चुका है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने कोरोना के इस नए वेरिएंट बीए.2.86 (पिरोला) की पुष्टि की है. हालांकि इसके बहुत ज्यादा मामले नहीं मिले हैं लेकिन इसी महीने 19 अगस्त को 7 नए मामले मिलने के बाद डब्लूएचओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की हम इस वैरिएंट की निगरानी कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कोरोना के इस नए वैरिएंट के बारे में और इसके क्या लक्षण हैं और यह कितना खतरनाक है..

क्या है BA.2.86 या Pirola (What is the COVID variant Pirola)

BA.2.86 को पिरोला के नाम से भी जाना जा रहा है और यह वायरस का एक नया वंश है जो COVID-19 का कारण बनता है. ग्लोबल जीनोम सिक्वेंसिंग डेटाबेस तैयार करने वाली संस्था GISAID के मुताबिक BA.2.86 में 30 से अधिक म्युटेशन हैं और वर्तमान में फैल रहे अन्य वेरिएंट से अधिक है. इसके अलावा WHO ने भी इसे सबसे ज्यादा म्युटेशन वाला वायरस माना है. 

 BA.2.86 नए कोविड वैरिएंट के लक्षण

  • स‍िर में दर्द या शरीर दर्द की समस्या हो सकती है.
  • तेज बुखार, खांसी और थकान होना कॉमन लक्षण है.
  • इससे गले में खराश, दर्द, खाना न‍िगलने में समस्या हो सकती है.
  • नया वैरिएंट पाचन क्र‍िया को भी बिगाड़ सकता है इससे पेट दर्द, दस्‍त और उल्‍टी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं.   
  • सांस लेने में दिक्कत या गले में बलगम जमना
  • इसमें मरीजों में भूख की कमी देखने को मिली है.
  • कुछ मरीजों की सूंघने की क्षमता कम हो सकती है

कितना खतरनाक है कोव‍िड का नया वैरिएंट

इस नए वैरिएंट BA.2.86 को लेकर भारत की बात करें तो अभी तक देश में इस वैरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है. लेकिन संक्रम‍ित देशों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से यहां भी यह वैरिएंट फैल सकता है. ऐसे में डॉक्‍टर और हेल्थ एक्सपर्ट जरूरी सावधानी बरतने को कह रहे हैं.
 
ये है नए कोविड वैरिएंट से सुरक्षित रहने के टिप्स

  • सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें और मास्क लगाना न भूलें.
  • खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें.
  • कुछ भी खाने पीने से पहले और बाद में हाथ को अच्छी तरह साबुन से वॉश करें.
  • साथ ही घर में बच्चे, गर्भवती मह‍िला या बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.
  • आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें और किसी बीमार के फ‍िजि‍कल कॉन्‍टेक्‍ट में आने से बचें.
  • कोव‍िड के नए वैरिएंट से बचने इम्‍यून‍िटी बढ़ाएं और बेहतर डाइट फॉलो करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
COVIDnew variant pirola BA 2 86 sign and symptoms created panic in these 4 countries coronavirus safety tips
Short Title
नए रूप में इन 4 देशों में कहर बरपा रहा कोरोना, जानिए भारत में क्या है स्थित
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
COVID variant Pirola
Caption

नए रूप में इन 4 देशों में कहर बरपा रहा कोरोना, जानिए भारत में क्या है स्थिति

Date updated
Date published
Home Title

नए रूप में इन 4 देशों में कहर बरपा रहा कोरोना, जानिए भारत में क्या है स्थिति

Word Count
501