डीएनए हिंदीः बालों की देखभाल अगर ठीक (Hair Growth Tips) तरह से न किया जाए तो जल्द ही बाल टूटने-झड़ने लगते हैं. बालों की खूबसूरती और उन्हें मजबूत बनाए रखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं, लेकिन फिर भी बाल कमजोर होकर टूटने झड़ने लगते हैं. ऐसे में बालों की देखभाल के लिए कुछ बातों का खास (Hair Combing Benefits) ख्याल रखना बहुत ही है. दरअसल, अपने डेली हेयर केयर रूटीन में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बाल कमजोर होते हैं और इससे बालों के झड़ने की समस्या पैदा होती है. इन्हीं में से एक गलती है बालों में दिन में जरूरत (Benefits Of Combing Hair) से ज्यादा बार कंघी करना. जी हां, बालों में जरूरत से ज्यादा कंघी करना भी हेयर फॉल का कारण बनता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं की दिन में कितनी बार बालों में (Hair Care Tips) कंघी करना चाहिए और ऐसा न करने के नुकसान क्या-क्या हैं...
बालों में कितनी बार कंघी करना है जरूरी
बता दें कि कंघी करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है (Silky Shiny Hair Remedy) और इससे बाल मजबूत होते हैं और उलझन की समस्या दूर होती है. इसलिए बालों को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम दिन में दो बार कंघी जरूर करना चाहिए. इसके लिए एक बार सुबह उठने पर और एक बार रात को सोने से पहले कंघी करनी चाहिए. हालांकि आप बालों की लंबाई और जरूरत के हिसाब से दिन में अन्य समय पर भी कंघी कर सकते हैं. इसके अलावा लंबे बाल जल्दी उलझ जाते हैं और इसलिए इससे बचने के लिए दिन में कम से कम 3 बार कंघी करनी चाहिए. ऐसा करने से बालों का टूटना और कमजोर होना रुक जाता है.
शरीर पर भद्दे दिखने वाले स्ट्रेच मार्क्स को दूर करेगा एलोवेरा जेल, ऐसे करें इस्तेमाल
बालों में कंघी करने के फायदे
-कंघी करने से बालों के उलझनें की समस्या दूर होती हैं और इससे बाल सुंदर दिखते हैं.
-इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.
-इससे बालों की मृत त्वचा हटती है और नए बाल आने का रास्ता साफ होता है.
-इतना ही नहीं यह बालों में प्राकृतिक तेल का संचार करता है और इससे बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं.
-बालों में कंघी करने से स्कैल्प और बालों में जमा धूल-मिट्टी और अन्य गंदगी निकल जाती है.
स्किन केयर से जुड़े इन 4 मिथ पर कभी न करें भरोसा, त्वचा पर पड़ता है बुरा असर
-इतना ही नहीं यह स्कैल्प की सफाई करता है और रोगाणुओं से बचाता है.
-साथ ही नियमित कंघी से बाल झड़ना कम होता है और तेजी के बाल बढ़ता है.
-इसके अलावा कंघी करने से बालों में वॉल्यूम आता है और बाल घने दिखते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खूबसूरत और मजबूत चाहिए बाल तो दिन में इतनी बार करें कंघी, हेयर फॉल भी होगा कम