Teeth Pain: दातों में दर्द और झनझनाहट अब आम हो गई है. बच्चे बड़े सभी को इस समस्या से जूझना पड़ता है. दांत का दर्द कई बार इतना बढ़ जाता है कि दवा के बाद भी आराम नहीं मिलता है. इसके लिए कई घरेलू उपाय भी कारगर साबित हो सकते हैं. आप लौंग का इस्तेमाल दांत दर्द को दूर (Clove for Toothache) करने के लिए कर सकते हैं. चलिए आपको इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताते हैं.

दांत दर्द के लिए लौंग

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक गुण होते हैं. यह रसोई में मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाती है. आप लौंग का इस्तेमाल दांत दर्द से राहत के लिए कर सकते हैं. लौंग दांत न सिर्फ दांत के दर्द को बंद करती है बल्कि, दांतों की सड़न और बैक्टेरिया को भी खत्म करती है. इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.


आपके बगीचे में उगने वाली ये पत्ती कर सकती है कई बीमारियों का इलाज, जानें कैसे


लौंग का तेल करें इस्तेमाल

आप मार्किट से लौंग का तेल भी खरीदकर ला सकते हैं. इसका इस्तेमाल दांत दर्द दूर करने के लिए कर सकते हैं. लौंग के तेल को दांतों पर लगाएं. आप कॉटन पर लौंग के तेल की 2-3 बूंदें डालें और इसे दर्द वाले दांत के बीच दबा दें. रूई को दांतों के बीच मजबूती से पकड़कर रखें. ऐसे में दर्द दूर होगा और आपको आराम मिलेगा.

ऑलिव ऑयल के साथ

लौंग के दानों का पाउडर बना लें और इसे ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करें. अब इस मिक्स पेस्ट को दांतों में दर्द वाली जगह पर लगाएं. पेस्ट को सीधा दर्द वाली जगह पर लगाने से आपको दर्द में तुरंत आराम मिलेगा. इसके अलावा आप लौंग के पानी से कुल्ला कर आराम पा सकते हैं.

साबुत लौंग का इस्तेमाल

1-2 लौंग के दाने लें और इसे दांतों के बीच दबा लें. यह धीरे-धीरे दर्द को खत्म करने में मदद करेगी. लौंग से निकलने वाला रस मसूड़ों को मजबूत करता है. यह ओरल हेल्थ के लिए अच्छी होती है. इससे मुंह से आने वाली दुर्गंध को भी दूर कर सकते हैं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Url Title
clove uses oral care to prevent teeth pain kaise thik kare toothache relief dant dard ke liye laung ke fayde
Short Title
दांत के दर्द में नहीं मिल रहा आराम तो ये छोटा-सा मसाला आएगा काम
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Teeth Pain Remedy
Caption

Teeth Pain Remedy

Date updated
Date published
Home Title

दांत के दर्द में नहीं मिल रहा आराम तो ये छोटा-सा मसाला आएगा काम, ऐसे करें इस्तेमाल

Word Count
403
Author Type
Author