डीएनए हिंदी: धूल-मिट्टी प्रदूषण के कारण चेहरे पर एक्ने या पिंपल्स होना आम है. इसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं. वहीं, कुछ लोग इससे निजात पाने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से कई बार (Clove oil Benefits For Skin) ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे कारगर नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से एक्ने और पिंपल्स चुटकियों में दूर हो जाएंगे और स्किन ग्लो करने लगेगी. इतना ही नहीं, चेहरे पर इसे लगाने से स्किन को और भी कई (Clove oil) फायदे होंगे.आइए जानते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में.
ये आसान नुस्खा है लौंग का तेल, जानिए इसके फायदे (Clove oil Benefits For Skin)
-लौंग का तेल कई तरह के स्किन प्रॉब्लम में फायदेमंद होता है. इसके लिए एक कटोरी में लौंग के तेल के साथ नारियल का तेल मिलाएं और इसे एक्ने की जगह पर लगाएं. इससे एक्ने की समस्या से राहत मिलेगी.
-इसके अलावा चेहरे पर लौंग के तेल के साथ ऑलिव ऑयल तेल लगाया जाए या फिर इस तेल से मसाज की जाए तो इससे पिंपल की समस्या से भी राहत मिलेगी. इतना ही नहीं यह मिश्रण त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी काम आ सकता है.
-चेहरे पर लौंग के तेल के साथ किसी मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल किया जाए और प्रभावित स्थान पर लगाया जाए तो इससे न केवल त्वचा साफ होती है बल्कि इससे मुंहासों की समस्या से भी राहत मिलती है.
-रात में सोने से पहले लौंग के तेल से त्वचा पर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करने से भी फायदा होता है. ऐसा करने के बाद आप चाहे तो आधे या एक घंटे में अपनी त्वचा को पानी से धो सकते हैं. इसके अलावा आप अगले दिन सुबह को भी अपनी त्वचा को धो सकते हैं. ऐसा करने से त्वचा की रंगत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चेहरे पर निखार लाता है लौंग का तेल, इस तरह लगाएंगे तो एक्ने और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा