डीएनए हिंदीः दिल्ली और नोएडा केवल शापिंग या घूमने के लिए ही फेमस नहीं है, बल्कि अपने लजीज व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. खास बात ये हैं कि यहां आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप सबसे कम खर्च कर स्वादिष्ट, हाईजेनिक और विभिन्न तरह के फूड का मजा ले सकते हैं.
दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर-नोएडा में ऐसी जगहें हैं जहां आप 1 रूपये से लेकर 5 रूपये तक में हेल्दी, स्वादिष्ट और कई तरह की वेरायटी का मजा ले सकते हैं. दाम सुनकर ये न सोंचे कि ये सस्ते होंगे तो इनकी क्वालिटी या क्वांटिटी से समझौता किया जाता है. बल्कि यहां आपको रेस्टज्ञेरेंट जैसा स्वाद, क्वालिटी ही मिलेगी. तो चलिए जानें कहां-कहां हैं ये जगहें.
दादी की रसोई- Dadi Ki Rasoi
नोएडा सेक्टर 29 स्थित गंगा काम्प्लेक्स में 5 रूपये में हर दोपहर आपको दाल-चावल, रोटी, सब्जी और मिठाई या फलों का रस आदि मिल जाएगा. इसे चलाने वाले अनूप खन्ना सालों से इस रसोई को चला रहे हैं और यहां आने वाले लोगों को खुद खाना परोसते हैं. खास बात ये है कि यहां कभी छोले, राजमा, तो कभी मिक्स सब्जी जैसी कई वेरायटी मिलती है. साथ में अचार आदि भी आपको मिल जाता है. दादी मां की रसोई में हर दिन कोई न कोई अतिथि अपनी ओर से मिठाई, फलों के रस आदि भी बंटवाते रहते हैं. यहां के खाने का स्वाद शायद आपको अजचरज में डाल देगा कि पांच रूपेय में कैसे हेल्दी, स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन मिल रहा है.
ग्रेटर नोएडा में मिलेगा भरपेट खाना- Noida Food Places
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में में भी आपको पांच रूपये में स्वादिष्ट खाना मिलेगा. नेफोवा संस्था की ओर से यहां रविवार को 500 लोगों को पांच रूपये में जनता की थाली खिलाई जाती है. खास बात ये है कि सोसायटी के लोगों द्वारा ही इसे मिलकर बनाया और बांटा जाता है. जनता की थाली के को एक मूर्ति चौक के पास लगाया जाता है. इकोविलेज 2 सोसाइटी में खाना बनकर एक मूर्ति चौक पर आता है. हर हफ्ते यहां कुछ नए व्यंजन परोसे जाते हैं.
जन रसोई- Jan Rasoi
आप जन रसोई में 1 रुपए से लेकर 5 रुपए तक भरपेट खाने का ही लुत्फ उठा सकते हैं. ये किचन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलता है. इसकी शुरुआत सांसद गौतम गंभीर ने गांधी नगर में की थी.
देवदूत फूड बैंक
दिल्ली के देवदूत फूड बैंक में भी 5 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं. इसके लिए आपको सदर बाजार के ये जैन मंदिर के पास जाना होगा. बता दें कि इस गैर सरकारी संगठन को दो भाई पंकज गुप्ता और विपिन गुप्ता मिलकर चलाते हैं. यहां आप फ्री में भी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Tasty Food @5 : दिल्ली-नोएडा में यहां 5 रुपये में खाइए रेस्टोरेंट सरीखा खाना, भर पेट खाकर भी नहीं भरेगा मन