डीएनए हिंदी: (Kedarnath Yatra Registration and Guidelines) केदारनाथ की यात्रा का रजिस्ट्रेशन जारी है. 25 अप्रैल से यात्रा शुरू हो जाएगी. इसे पहले एक अप्रैल से हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग शुरू होगी. हालांकि इसबीच ही इन्फ्लुएंजा.और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन मंत्री ने यात्रियों के एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत मास्क, सैनेटाइजर और दूरी बनाने की सलाह दी है. वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों ही रूप से किया जा सकता है. अगर आप पहली बार चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो इन गाइडलाइंस का पालन जरूर करें. आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन से लेकर हेलिकाॅप्टर की टिकट बुकिंग का प्रोसेस और जरूरी दिशानिर्देश...
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
चारथाम की यात्रा के लिए उत्तराख्ंाड से बाहर के यात्रियों को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है. आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर जाएं. यहां सबसे पहले रजिस्टर लाॅग इन पर क्लिक करें. यहां अपनी सभी जानकारी दें. मोबाइल नंबर डालें. इस पर ओटीपी भेजकर वैरिफाइड किया जाएगा. अब लाॅगइन करें और वेबसाइट पर जाकर पर्सनेलाइड डैशबोर्ड दिखाई देगा. इसमें विंडो खोलने के लिए एड मैनेज का आॅप्शन दिखेगा. यहां तीर्थयात्री या पर्यटकों पर क्लि करें. यात्रा के विवरण में जगह का नाम, तारीख और डेस्टिनेशन के बारें डिटेल भरें. अब केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सोनभद्र में होगा. इसके लिए सोनभद्र पहुंचकर स्लाॅट के आधार पर आपको दर्शन करने की तारीख और नंबर दिया जाएगा. इसे आराम से बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे.
इन लोगों को नहीं यात्रा की अनुमति
केदारनाथ की यात्रा के लिए कुछ लोगों को अनुमति नहीं दी गई है. इनमें 75 की उम्र से ज्यादा बुजुर्ग और 13 साल से कम उम्र के बच्चे हैं. इसके साथ ही 6 सप्ताह से ज्यादा की गर्भवती महिलाओं का भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.
अब IRCTC की वेबसाइट से कर सकेंगे हेलीकाॅप्टर की बुकिंग
केदारनाथ के हेलीकाॅप्टर की बुकिंग एक अप्रैल से IRCTC के ऑफिशियल पोर्टल से की जा सकती है. यह पहली बार है, जब केदारनाथ के लिए आईआरसीटीसी पर बुकिंग शुरु हुई है. इसे पहले पवन हंस जरिए बुकिंग होती है. एक बार में 6 सीटों पर यात्रा के बुकिंग कराई जा सकती है. वहीं ग्रुप में यात्रा करने के लिए हेलीकाॅप्टर की 12 सीट बुक कराई जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Kedarnath के लिए IRCTC पर 1 अप्रैल से होगी हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें से पहले देख लें ये गाइडलाइंस