अगर किसी महिला में ये 4 खास गुण हों तो वह शादी के बाद अपने पति और ससुराल वालों की किस्मत संवार सकती है. ऐसी स्त्री को जीवनसाथी के रूप में पाना पुरुष का सौभाग्य माना जाता है. आचार्य चाणक्य ने उन 4 गुणों के बारे में विस्तार से बताया है.
लगभग ढाई हजार साल पहले जन्मे विष्णुगुप्त यानी आचार्य चाणक्य ने अपने अनुभव और ज्ञान के बल पर अर्थशास्त्र पर कई किताबें लिखीं. इसमें उन्होंने देश, समाज, विदेश नीति, सैन्य नीति समेत विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये. उनके इन विचारों को 'चाणक्य नीति' कहा जाता है. इसमें प्रस्तुत विचार इतने सटीक हैं कि सैकड़ों वर्ष बाद भी वे आज भी पूर्णतः प्रासंगिक हैं. आइए जानें चाणक्य नीति में बताए गए महिलाओं के उन 4 गुणों के बारे में, जो शादी के बाद किसी भी घर को स्वर्ग बना सकते हैं. आइए समझते हैं उन गुणों के बारे में.
एक महिला जिसे अपने साथी पर गर्व करती है
अगर किसी महिला को अपने पार्टनर के कार्यों और उपलब्धियों पर गर्व होता है. यदि वह कोई दोष या कमी देखती है, उसे एक मित्र की तरह समझाती है और उसे दूर करने के लिए प्रेरित करती है, तो वह निश्चित रूप से एक गुणी महिला है. ऐसी महिला शादी के बाद किसी भी घर को स्वर्ग बना देती है. यह गलत रास्ते पर चल रहे व्यक्ति को भी सही रास्ते पर ले जाता है, जिससे परिवार में सुख और शांति आती है.
दृढ़ रहने वाली
हर व्यक्ति के जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. अच्छे वक्त में हर कोई हमारे साथ होता है, लेकिन जब वक्त बुरा हो तो सबसे करीबी लोग भी हमारा साथ छोड़ देते हैं. अगर आपको ऐसी महिला मिल जाए जो ऐसे बुरे वक्त में आपके साथ मजबूती से खड़ी रहे तो जीवन की मुश्किलों से छुटकारा मिलने में देर नहीं लगती. आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे स्वभाव वाली स्त्री के रहते किसी भी घर में कोई भी संकट अधिक समय तक टिक नहीं पाता है.
रूप-रंग से अधिक गुणों को महत्व देना
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो स्त्री अपने रूप-रंग से ज्यादा महत्वपूर्ण अपने जीवनसाथी के गुणों को समझती है. वह एक समर्पित जीवन साथी साबित होती है. बढ़ती उम्र के बाद भी महिलाएं इस तरह को पहले की तरह ही पसंद करती हैं. ऐसी महिला अपने पार्टनर का धन-वैभव और रूप-रंग खत्म हो जाने के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ती और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है.
जीवन में कुछ लक्ष्य रखें
चाणक्य नीति में कहा गया है कि स्त्री अपने जीवन में कुछ लक्ष्य लेकर चलती है. वह फालतू के आडम्बरों और बातों में अपना समय बर्बाद नहीं करती. वह एक आदर्श जीवन साथी साबित होती हैं. इस प्रकार की महिला अपने दम पर सफलता जरूर हासिल करती है. साथ ही इससे उसके जीवन साथी का भाग्य भी चमक जाता है. ऐसी पत्नी होने से कोई भी घर स्वर्ग बन सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चाणक्य ने बताया था कैसी लड़की से करनी चाहिए शादी? महिलाओं के ये 4 गुण बनाते हैं ससुराल को स्वर्ग