डीएनए हिंदी: हे फीवर (Hey fever) एक तरह की एलर्जी है जिसमें बंद नाक, नाक बहना (Runny and Cloesd Nose), आंखों में खुजली होना (Itchy Eyes), छींक (Sneezing0 और साइनस (Sinus) जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. गर्मी और बारिश के मौसम ये बीमारी अधिक होती है. हाल ही में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सेक्स थेरेपी को लेकर चर्चा होने लगी है. असल में इस थेरेपी की बात नई नहीं है, बल्कि 2008 में एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि सेक्स और स्खलन बंद नाक या बहती नाक की समस्या का इलाज है.
यह भी पढ़ें : Alcohol Consumption : 40 से कम उम्र में पीते हैं शराब तो है अधिक ख़तरा!
कैसे सेक्स करता है इलाज
ईरान में ताब्रीज़ विश्वविद्यालय से सिना ज़ारिंटन ने एक स्टडी में बताया था कि पुरुषों में स्खलन उसी तरह से काम करती है जैसे नेजल स्प्रे. स्टडी में कहा गया था कि सेक्स में नाक बहने और गले की खराश के लक्षण कम करने की क्षमता है. उनका कहना था कि जिस तरह से नेजल स्प्रे नाक की संकुचित वाहकिाओं (Narrowed Vessels)पर काम करता है, ठीक उसी तरह से सेक्स क्रियाएं भी काम करती हैं. सेक्स से नाक में रक्त वाहिकाओं का विस्तार होता है जिससे समस्या दूर होती है. संकुचित वाहिकाओं यानी नाक में मौजूद नसों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाना होता है. इससे नाक बंद हो जाती है या गले में सूजन आने लगती है. इससे गले में दिक्कत होती है.
यह भी पढ़ें : High Cholesterol: मोटे या पतले, किन लोगों को है इसका जोखिम अधिक? हैरान कर देगी यह रिपोर्ट
क्या कहती है दूसरी स्टडी
लंदन स्थित माईहेल्थकेयर क्लिनिक के डॉक्टर ओई ने इस दावे पर जो रिपोर्ट दी वह हैरान करेगी. असल में डॉक्टर ओई ने बताया कि हे फीवर में सेक्स करना आंशिक रूप से आराम जरूर दिला सकता है, लेकिन ये दीर्घकालिन प्रभावी नहीं होता. उनका कहना था कि सेक्स के दौरान जोश और एंजॉयमेंट के कारण कई बार समस्या में राहत जरूर महसूस होती है, लेकिन ये बीमारी का इलाज नहीं है. डॉक्टर ओई ट्रिपल थेरेपी पर जोर देते हैं, जिसमें नेजल स्प्रे, एंटीहिस्टामाइन और आई ड्रॉप का मिश्रण शामिल होता है. इतना ही नहीं शहद को इस बीमारी में ज्यादा कारगर बताया है. उनका कहना है कि सर्दी में या नाक में सूजन होने पर ये ज्यादा कारगर है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Hay Fever : सेक्स करने से आपकी बहती नाक और खराश में सुधार हो सकता है? सच सुनकर रह जाएंगे दंग