डीएनए हिंदीः अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना गया है क्योंकि धन को चुंबक की तरह खींचने वाला माना गया है, 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) है और अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त सुबह 6:12 बजे से दोपहर 1:13 बजे तक है. अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रख लें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ेगा.

माना जाता है कि अगर अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदा जाए तो उसका कभी क्षय नहीं होता. घर में हमेशा माता लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है और घर धन-धान्‍य से भरा रहता है. इससे आपके जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति भी हुई थी लेकिन सोना-चांदी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

घर में हैं ये 5 वस्तुएं तो अक्षय तृतीया से पहले कर दें बाहर, वरना द्वार से ही लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

इन बातों का देंगे ध्यान तो नहीं होगा नुकसान और होगा फायदा

1- सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है और कोई भी गहना बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है. स्थानीय बाजार में इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोने के रूप में जाना जाता है. इसलिए अगर त्यौहार पर सोने के गहने की जगह आप सोने के सिक्के-बिस्किट आदि को लें तो इसकी वेल्यू हमेशा ज्यादा रहेगी.

2-सोना खरीदने से पहले उस दिन के गोल्ड रेट का पता रखें और अगर ज्वेलरी ले रहे तो मेकिंग चार्ज और रिटर्न वेल्यू के बारे में भी जरूर जानकारी रखें.

अक्षय तृतीया पर करें 5 रुपए का उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएगी तिजोरी

3-1 अप्रैल, 2023 से सभी दुकानदारों के लिए ज्वैलरी पर 6 डिजिट की हॉलमार्किंग करना आवश्यक हो गया है. अगर गोल्ड में हॉलमार्क नहीं है तो ऐसे स्थान से सोना न खरीदें. हॉलमार्क सरकारी गारंटी है. हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है.

4- आप फिजिकल गोल्ड की जगह ऑनलाइन गोल्ड पर भी इंवेस्ट कर सकते हैं और इसमें आपको करेंट गोल्ड की वेल्यू मिलती है. गोल्ड- सिलवर म्युचुअल फंड और ईटीएफ खरीदना बेहद अच्छा सौदा हो सकता है.

5-असली सोने पर नाइट्रिक एसिड का कोई असर नहीं होता है.टेस्ट करने के लिए गहने को थोड़ा सा स्क्रैच करें और उस पर नाइट्रिक एसिड डालें. अगर वह सोना है तो उस पर कोई असर नहीं होगा. वहीं, सोने के गहने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें तो आपके गहने पर कोई असर नहीं होगा, बशर्ते वह असली सोना हो. अगर वह नकली सोना हुआ तो विनेगर की बूंदें जहां भी पड़ेंगी, गहने का रंग बदल जाएगा.

इस दिन मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
before buying gold-silver coin jewellery on Akshaya Tritiya 5 things note to save fraud identify fake gold
Short Title
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते से पहले जान लें ये बात, वरना होंगे ठगी के शिकार
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshaya Tritiya 2023 Gold Buying Tips
Caption

Akshaya Tritiya 2023 Gold Buying Tips

Date updated
Date published
Home Title

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते से पहले जान लें ये बात, वरना होंगे ठगी के शिकार