Peshab me Jalan ke Karan: आपको पेशाब के दौरान जलन या दर्द महसूस हो सकता है जो कई कारणों से हो सकता है. इसे नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है. यह समस्या किसी भी उम्र के पुरुष और महिलाओं में हो सकती है. यह कोई मामूली समस्या नहीं है ब्लकि, यह गंभीर बीमारियों का संकेत होता है. अगर आपको पेशाब में जलन की समस्या हो रही है तो इन गंभीर बीमारियों की जांच करा लें. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

पेशाब में जलन इन बीमारियों का है संकेत (Causes Of Urine Burning)
डायबिटीज

डायबिटीज के कई सारे लक्षण होते हैं. जैसे अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान या कमजोरी महसूस होना. इन सभी के अलावा पेशाब में जलन महसूस होना भी हाई ब्लड शुगर लेवल का एक संकेत है.

किडनी में पथरी

किडनी में पथरी और संक्रमण पेशाब में जलन, पेशाब से खून आना हो सकता है. किडनी की समस्या से बचने के लिए आपको अधिक पानी पीना चाहिए.

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में प्रवेश कर जाते हैं तो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो जाता है. इसके कारण भी पेशाब में जलन की समस्या हो सकती है. इसके कारण पेशाब में जलन और दर्द, बार-बार पेशाब और दुर्गंध आना है.

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज

कई बार पेशाब में जलन का कारण यौन संपर्क से फैलने वाली बीमारियां हो सकती हैं. इसके लक्षण जननांगों में खुजली या जलन, असामान्य डिस्चार्ज हो सकता है. इन लक्षणों के दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Url Title
Burning During Urination alert of these serious disease diabetes Urinary Tract Infection and kidney stone
Short Title
पेशाब के दौरान दर्द और जलन होना इन बड़ी बीमारियों का है संकेत, हो जाएं सावधान
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Burning Sensation in Urine
Caption

Burning Sensation in Urine

Date updated
Date published
Home Title

पेशाब के दौरान दर्द और जलन होना इन बड़ी बीमारियों का है संकेत, हो जाएं सावधान

Word Count
248
Author Type
Author