Nirmala Sitharaman Saree: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025 का केंद्रीय बजट (Budget 2025) पेश कर रही हैं. हर साल बजट के दिन निर्मला सीतारमण का लुक बहुत ही खास होता है. वह अपने लुक को लेकर हर बजट के दिन चर्चा में रहती हैं. वह अक्सर पारंपरिक और हैंडलूम साड़ियां पहनती हैं. इस साल उनका लुक कैसा है और पिछले सालों कैसा रहा है. चलिए निर्मला सीतारमण के बजट लुक (Nirmala Sitharaman Budget Look) पर नजर डालते हैं.
निर्मला सीतारमण का बजट लुक (Nirmala Sitharaman Budget Look)
आज निर्मला सीतारमण का लुक
इस साल 2025 का बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है. उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर है. साड़ी के बॉर्डर पर डिजाइन भी बनी हुई है. इसके साथ उन्होंने रेड कलर का ब्लाउज पहना है.
2024 में निर्मला सीतारमण का बजट लुक
साल 2024 में निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट के दौरान कांथा सिलाई वाली ब्लू और क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी. यह पश्चिम बंगाल में काफी फेमस है. इसके अलावा सांतवा बजट पेश के दौरान मडेंटा बॉर्डर वाली सफेद और क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी.
बेहद खतरनाक है घंटों तक फोन चलाना, जानें कैसे कम करें Smartphone Addiction
2023 में निर्मला सीतारमण का बजट लुक
साल 2023 में लाल रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी थी. काले और सुनहरे रंग के बॉर्डर वाली इस लाल साड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
2022 में निर्मला सीतारमण का बजट लुक
2023 में बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण ने ओडिशा की बोमकाई साड़ी पहनी थी. भूरे रंग की इस साड़ी पर महरून और सफेद रंग के बॉर्डर बने हुए थे.
2021 में निर्मला सीतारमण का बजट लुक
साल 2021 का बजट पेश करते समय निर्मला सीतारमण ने रेड बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट पोचमपल्ली रेशमी साड़ी पहनी थी. वह हर बार बजट पेश के दौरान अपनी साड़ी को लेकर चर्चा में रहती हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nirmala Sitharaman Saree
हर बजट में खास रहा है निर्मला सीतारमण का लुक, जानें कैसा है इस बार वित्त मंत्री का पहनावा?