डीएनए हिंदी: हर लड़की अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखना चाहती है. ऐसे में इस एक्साइटमेंट में कई बार लड़कियां अपने स्किन केयर रूटीन के साथ कुछ बदलाव और एक्सपेरिमेंट (Bridal Skin Care Tips) करने लग जाती हैं, जिसकी वजह से स्किन पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी वजह से स्किन डैमेज हो सकती है (Bridal Beauty). दरअसल कई लड़कियां सोचती हैं कि चेहरे पर जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स या फेशियल ट्रीटमेंट्स करेंगी त्वचा उतनी ही खूबसूरत और बेहतर होगी लेकिन नतीजा इसके उलट हो सकता है. 

क्योंकि, वेडिंग डे पर बेदाग और निखरी त्वचा पाने के (Bridal Skin Care Routine) लिए  ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से एक्ने और स्किन से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याओं के होने का डर बना रहता है. 

लास्ट मिनट में फेशियल

दरअसल फुल फेशियल करने का सबसे अच्छा समय शादी से करीब एक हफ्ते पहले का होता है. क्योंकि इससे फेशियल के बाद होने वाले किसी भी तरह के पिंपल्स से उबरने में समय मिलता है.

यह भी पढ़ें- Bridal Skin Care Tips: खूबसूरत दुल्हन दिखने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, चमकने लगेगी त्वचा

चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन न करना

इसके अलावा गर्मियों के दौरान बढ़ते तापमान के चलते त्वचा अधिक तेल का उत्पादन करती है, जिससे आपकी स्किन ऑयली हो जाती है. ऐसे में अत्यधिक सेबम के चलते चेहरे पर पिंपल की समस्या हो सकती है. इसलिए इससे बचने के लिए फोमिंग या जेल क्लीन्ज़र का उपयोग करें. खासतौर से तब जब आपकी स्किन ऑइली हो.

ओवर मॉइस्चराइजिंग 

दरअसल नमी के लिए त्वचा पर बहुत अधिक मॉइस्चराइजर का उपयोग करने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे, फुंसी और ब्लैकहेड्स की समस्या पैदा होती है. 

ब्लीच करना

ब्लीच में मौजूद केमिकल की वजह से जलन हो सकती है, ऐसे में त्वचा पर रेडनेस की शिकायत हो सकती है. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी शादी से पहले ऐसा करने से बचें.

सनस्क्रीन न लगाना

सनस्क्रीन का इस्तेमाल आपको लगातार करते रहना है. क्योंकि ये न केवल आपको धूप से बचाने में मदद करता है बल्कि हाइपरपिग्मेंटेशन के बाद त्वचा की रिकवरी को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होता है. इसलिए त्वचा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन को दोहराना आवश्यक है.

केमिकल पील का इस्तेमाल 

वहीं, शादी के दिन के करीब केमिकल पील लगाना भी हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए शादी से कम से कम 2 से 3 हफ्ते पहले केमिकल पील करवाना चाहिए.  क्योंकि अगर आप आखिरी समय में केमिकल पील करवाती हैं तो इससे स्किन पर ड्राईनेस हो सकती है. इसके अलावा पील का इस्तेमाल करने के बाद धूप में बाहर निकलते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि ऐसा न करने पर आपको हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या हो सकती है. 

नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल 

इसके अलावा शादी से पहले अपने स्किन केयर रूटीन में किसी भी तरह के नए प्रोडक्ट को शामिल न करें. क्योंकि आप नहीं जानती हैं कि आपकी त्वचा इस पर ये कैसे रिएक्ट करेगी. कई बार ये आपको फायदा पहुंचाती है लेकिन कई बार स्थिति को और भी खराब कर देती हैं.  इसके अलावा किसी भी नए प्रोडक्ट को काम करने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है ओर ये अंतिम समय में असर नहीं दिखाते हैं. 

यह भी पढ़ें- शादी में हैंडसम दुल्हा बनने के लिए आज से ही फॉलो करें ये ग्रुमिंग टिप्स

रेटिनॉल का इस्तेमाल करना

इसके अलावा रेटिनॉल त्वचा को शुष्क कर सकते हैं और ये रेडनेस भी पैदा कर सकते हैं. इतना ही नहीं कुछ मामलों में ये त्वचा को छील भी सकता है. इसलिए रेटिनॉल का उपयोग केवल तभी किया जाना चाहिए जब आपकी त्वचा पूरी तरह से इसके संपर्क में आ गई हो. वहीं अगर रात में रेटिनॉल का इस्तेमाल करते हैं तो दिन में अच्छा सनस्क्रीन लगाना बहुत ही जरूरी होता है. 

अधिक चीनी या डेयरी का सेवन

इसके अलावा शादी के दौरान किसी भी प्रकार के चीनी के सेवन से बचना चाहिए. क्योंकि इससे सूजन और हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है.

इंजेक्शन लगाने से लगाना

शादी से ठीक पहले इंजेक्शन लगवाने से बचें क्योंकि इससे चोट के निशान बन सकते हैं. इसलिए शादी से कम से कम 10 दिन पहले से इससे बचना चाहिए. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bridal skin care tips avoid these 10 treatments during wedding week shadi se pahle makeup kaise karen
Short Title
दुल्हन बनने की है तैयारी तो भूलकर भी स्किन के साथ न करें ये एक्सपेरिमेंट्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bridal Skin Care Routine
Caption

दुल्हन बनने की है तैयारी तो भूलकर भी स्किन के साथ न करें ये एक्सपेरिमेंट्स

Date updated
Date published
Home Title

दुल्हन बनने की है तैयारी तो भूलकर भी स्किन के साथ न करें ये एक्सपेरिमेंट्स, वरना वेडिंग-डे पर चेहरा दिखेगा खराब