डीएनए हिंदीः खराब लाइफस्टाइल, खानपान में न्यूट्रिशन की कमी और चलना फिरना कम होने की वजह से आजकल कम उम्र में ही लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. इतना ही नहीं, इसकी वजह से शरीर जल्द ही बूढ़ा नजर आने लगता है. इसके अलावा कम उम्र में गंजापन, बालों का सफेद होना भी गड़बड़ लाइफस्टाइल की देन है. लेकिन कई बार ये लक्षण एजिंग की जगह ट्यूमर का संकेत भी हो सकते हैं. बता दें कि ट्यूबरस स्केलेरोसिस नाम के ट्यूमर की वजह से भी बाल सफेद होने लगते हैं और हेयर लॉस की समस्या बढ़ती है. इसके अलावा कई अन्य तरह के लक्षण भी दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं इस ट्यूमर के बारे में और क्या हैं इसके लक्षण.
ट्यूबरस स्केलेरोसिस ट्यूमर के ये हैं लक्षण
- बाल और त्वचा के रंग का बदलना
- दौरा पड़ना
- सोचने-समझने में मुश्किल
- व्यवहार बदलना
- किडनी से जुड़ी बीमारी
- दिल से जुड़ी बीमारी
- फेफड़ों की समस्या होना
- आंखों की रोशनी कमजोर होना
- दांतों में बदलाव होना
सुबह ब्लड शुगर बढ़ा देगा ब्रेकफास्ट का ये समय, 59% तक बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा
ब्रेन कैंसर का बढ़ता है खतरा
मायोक्लीनिक के मुताबिक, ट्यूबरस स्केलेरोसिस ट्यूमर को ब्रेन कैंसर का खतरा बढ़ाने वाला माना जाता है और इसलिए आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में ये लक्षण दिखते ही डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
ये है बाल सफेद होने का कारण
बता दें कि ब्रेन ट्यूमर के कारण फिजिकल स्ट्रेस बढ़ जाता है और इसकी वजह से शरीर का कामकाज बिगड़ जाता है और मेलानिन का उत्पादन कम हो जाता है. इसलिए ब्रेन कैंसर की वजह से भी बालों का सफेद होना या झड़ना जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं.
बचाव के लिए करें ये काम
बता दें कि कई सारे शोध में एंटीऑक्सीडेंट्स को ट्यूमर की ग्रोथ रोकने वाला पाया गया है. इसके अलावा यह तत्व ब्रॉकली, पालक, गाजर, चुकंदर, कद्दू, हल्दी, अदरक में पाया जाता है. ऐसे में इन चीजों का सेवन जरूर करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नॉर्मल नहीं कम उम्र में बालों का सफेद होना, इस भयंकर बीमारी का हो सकता है संकेत