डीएनए हिंदी: डिजिटल दौर में चीजें जितनी आसान होती जा रही हैं. उतना ही इनके नुकसान भी हमें झेलने पड़ते हैं. सभी लोग आजकल ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन पैमेट का खूब इस्तेमाल करते हैं. अगर इनका सावधानी से इस्तेमाल न किया जाए तो लोग ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का शिकार हो जाते हैं. अक्सर फ्रॉड ज्यादा ऑफर डील के प्रोडक्ट्स के साथ देखने को मिलता है.
ऐसे में लोग लालच में आकर ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का शिकार हो जाते है. आम लोग तो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ये फेमस सेलिब्रिटीज भी साइबर फ्रॉड (Online Fraud With Celebrities) का शिकार हो चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटिज के बारे में बताएंगे जो ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud Victim) का शिकार हो चुके हैं.
अन्नी कपूर (Annu Kapoor)
एक्टर अन्नू कपूर एक बार ऑनलाइन स्कैम (Online Fraud With Annu Kapoor) का शिकार हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्नू कपूर के साथ करीब 4 लाख 36 हजार की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) हुई थी. अन्नू कपूर के साथ ठगी एक शख्स ने प्राइवेट बैंक का अधिकारी बनकर की थी. ठग ने अन्नू कपूर से बैंक की केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा था. अन्नू कपूर को ठग ने अपने ऊपर पूरा भरोसा दिलाया जिसके बाद बैंक डिटेल्स और एक ओटीपी लेकर बैंक से 4 लाख 38 हजार रुपए गायब कर दिए. हालांकि पुलिस की मदद से अन्नू कपूर को करीब 3 लाख 8 हजार रुपए वापस मिल गए थे.
पुनीत इस्सर (Puneet Issar)
पुनीत इस्सर के साथ भी एक बार ऑनलाइन फ्रॉड हो गया था. पुनीत इस्सर के साथ फ्रॉड करने के लिए ठग ने पुनित इस्सर का ईमेल हैक कर लिया था. हैकर पुनित के एक शो से आई करीब 13 लाख 76 हजार रुपए की पैमेंट हड़पना चाहता था. हालांकि हैकर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें- इन मौकों पर Disha Patani और उनके बॉयफ्रेंड Aleksandar Alex ने सभी को कर दिया हैरान, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)
एक बार फेमस एक्टर पायल रोहतगी भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई थी. दरअसल, पायल रोहतगी ने ऑनलाइन ऑर्डर करके कुछ कपड़े मगाए थे. कपड़ों का साइज छोटा होने की वजह से उन्होंने कपड़े रिटर्न किए. ऑर्डर तो रिटर्न हो गया लेकिन इसके बाद पायल को एक फार्म भरने के लिए मिला. इस फार्म को भरने के बाद 10 रुपए की पैमेंट करनी थी. पायल रोहतगी ने जैसे ही इसे भरने के बाद कार्ड डिटेल्स भरी उनके अकाउंट से करीब 20 हजार रुपए डेबिट हो गए.
शबाना आजमी (Shabana Azmi)
एक्टर शबाना आजमी भी ऑनलाइन शॉपिग के दौरान ठगी का शिकार हो गई थी. दरअसल, शबाना आजमी ने महंगी शराब का ऑनलाइन ऑर्डर किया था. उनका ऑर्डर बुक हो गया था और पैमेंट भी हो गई थी. हालांकि उनके पास पैमेंट करने के बाद कोई भी डिलीवरी नहीं आई थी. शबाना आजमी को शराब ऑर्डर करने के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया गया था.
यह भी पढ़ें- कद्दू का जूस ही नहीं, बीज से भी होता है वजन कम, इसके और भी हैं फायदे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए ये सितारे, किसी ने KYC अपडेट में तो कोई शॉपिंग कर गंवा बैठा लाखों रुपये