डीएनए हिंदी: खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानापान की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं, ये तो आप जानते ही होंगे. लेकिन, क्या आपको पता है कि आपका ब्लड ग्रुप भी शरीर में होने वाली कई गंभीर बीमारियों का जिम्मेदार है. जी हां, ब्लड ग्रुप का सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है. हर ब्लड ग्रुप (Blood Group) के लोग किसी न किसी गंभीर बीमारी के खतरे से घिरे रहते हैं. दरअसल, हर ब्लड ग्रुप का अपना एक अलग स्वभाव और प्रकृति होती है और इसका सीधा संबंध इंसान की सेहत से होता है. आज हम (Blood Group Effect) आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन से ब्लड ग्रुप के लोगों को किस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियां
ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप वालों में एबीओ जीन पाया जाता है, जिसकी वजह से इस ब्लड ग्रुप के लोग अगर हाई पॉल्युशन लेवल वाली जगह पर रहते हैं तो उनमे हार्ट अटैक का खतरा बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा होता है. इस ब्लड ग्रुप का हार्ट अटैक और हार्ट से जुड़ी बीमारी पर गहरा असर होता है. इतना ही नहीं इस ब्लड ग्रुप के लोगों में कोरोनरी ऑर्टरी डिजीज का भी खतरा अधिक रहता है, जो कि हार्ट को सख्त और धमनियों को पतला बना देती है और इसकी वजह से हार्ट अटैक आ जाता है.
ब्रेन फंक्शन और मेमोरी लॉस की सम्सया
इसके अलावा O ब्लड ग्रुप की तुलना में ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप वालों में याददाश्त खोने और ब्रेन फंक्शन से जुड़ी परेशानियां ज्यादा होती हैं. इतना ही नहीं इस ब्लड ग्रुप के लोगों में स्ट्रोक का भी खतरा रहता है.
स्ट्रेस
स्ट्रेस या तनाव का कारण कार्टिसोल है जो स्ट्रेस हार्मोंस को बढ़ाता है और टाइप ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कार्टिसोल की मात्रा ज्यादा होती है. यही वजह है कि इस ब्लड ग्रुप के लोगों में तनाव ज्यादा होता है और उन्हें इससे निपटने में मुश्किल होती है.
कैंसर
दूसरे ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में ब्लड ग्रुप ए वालों को स्टमक कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. हालांकि कैंसर होने के पीछे केवल यही नहीं बल्कि कई सारे कारण होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस ब्लड ग्रुप के लोगों को होता है हार्ट-अटैक का ज्यादा खतरा, इन्हें रहता है स्ट्रेस