डीएनए हिंदीः बिपरजॉय' (Biporjoy Cyclone Health Risks) के कारण चलने वाली तूफानी हवा, बाढ़ और धूल-मिट्टी 7 तरह के भयंकर इंफेक्शन का कारण पैदा कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का दूषित पानी और कीचड़ हर तरफ फैल जाता है और इसके संपर्क में आने से इंफेक्शन फैलता है. इन इंफेक्शन का सबसे ज्यादा खतरा लिवर-किडनी पर होता है और ये कई बार फेल भी हो सकते हैं.
गुजरात-राजस्तान के समुद्री इलाकों के लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि चक्रवात आने के कई दिनों बाद तक इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होगा.
इन 7 इंफेक्शन से तबाही का रहेगा खतरा
- डायरिया
- स्किन इंफेक्शन
- कंजंक्टिवाइटिस
- कान का इंफेक्शन
- नाक का इंफेक्शन
- गले का इंफेक्शन
- लेप्टोस्पायरोसिस
लेप्टोस्पायरोसिस इंफेक्शन है सबसे खतरनाक
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार लेप्टोस्पायरोसिस इंफेक्शन एक बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है जो न केवल इंसानों बल्कि जानवरों को भी हो सकता है. ये सबसे खतरनाक इंफेक्शन होता है जो किडनी-लिवर को डैमेज करने के साथ ही दिमाग में सूजन, स्पाइल कॉर्ड की सूजन का कारण बनता हौ और सांस की नली को इफेक्ट करता है जिससे मौत तक हो जाती है.
इंसानों में लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण
उल्टी
पीलिया
आंखें लाल होना
पेट दर्द
तेज बुखार
सिरदर्द
ठंड लगना
मसल्स में दर्द
डायरिया
रैशेज
इंफेक्शन से बचाव के लिए रखें कुछ ऐसे ध्यान
- बाढ़ के पानी और बाढ़ के बाद कीचड़ के संपर्क में आने से बचें.
- डायबिटीज और किडनी के मरीज चक्रवात के समय ज्यादा सतर्क रहें.
- शरीर पर चोट-जख्म या घाव है तो उसे कवर कर दें और बीच-बीच में साफ पानी से धोएं
- दूषित पानी या कीचड़ के संपर्क में आते हैं ही साबुन से शरीर साफ करें
- बाढ़ के पानी से संक्रमित कोई चीज ना खाएं
- उबले पानी का ही इस्तेमाल करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Biporjoy Cyclone Infection Risk
इन 7 इंफेक्शन का कारण बनेगा Biporjoy Cyclone? लिवर-किडनी को डैमेज होने से बचाने का जान लें तरीका