Happy Bhai Dooj 2024 Wishes In Hindi: दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. हालांकि, इस बार यह पर्व उदय तिथि को महत्व देते हुए 3 नवंबर को मनाया जाएगा. भाई दूज को पर्व (Happy Bhai Dooj 2024) भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों के तिलक लगाती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वचन देते हैं. आप भाई दूज के मौके पर अपने भाई-बहन बधाई संदेश भेज सकते हैं.
भाई दूज पर यहां से भेजें विशेज
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट
Happy Bhai Dooj 2024
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार
Happy Bhai Dooj 2024
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2024
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
Happy Bhai Dooj 2024
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2024
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj 2024
यूं ही बना रहे भाई-बहन का प्यार,
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2024
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब
Happy Bhai Dooj 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूं ही बना रहे भाई-बहन का प्यार, मुबारक हो भाई दूज का त्योहार, यहां से भेजें भाई दूज की विशेज