डीएनए हिंदी: आजकल गलत लाइफ़स्टाइल, धूल-मिट्टी व प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें से एक है असमय ही बालों का (White Hair Problem) सफेद होना और झड़ना, हालांकि बालों के सफेद होने के कई और भी कारण हैं. ऐसे में इस समस्या (Hair Care Tips) से जूझ रहे लोगों के मन में बस यही सवाल उठता है कि आखिर सफेद बालों का इलाज क्या है? सफेद बालों की समस्या हमेशा के लिए कैसे ठीक करें? या सफेद बालों का नेचुरल इलाज क्या है?

अगर आपको भी इस तरह के सवाल कौंध रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप सफेद बालों को काला (White Hair Home Remedies) कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में. 

क्यों सफेद होते हैं बाल? (White Hair Causes)

बलों के सफेद होने के पीछे कई वजह होती हैं, उसमें से एक है मेलेनिन (Melanin Loss White Hair). दरअसल जब शरीर में मेलेनिन कम होता है तो बाल सफेद होने लगते हैं. यह एक रंगद्रव्य है, जो बालों के रंग को काला बनाए रखता है. इसके अलावा यह पिंगमेंट आंख, बाल और स्किन की रंग और चमक को बनाए रखने में मददगार है. साथ ही उल्टा सीधा खानपान और पोषक तत्वों की कमी भी बालों के सफेद होने का कारण बनती है. 

यह भी पढ़ें - सफेद बाल एक दिन में होंगे Black, होममेड हेयर कलर और ऑयल बनाने की ये रही आसान  Recipe

सफेद बालों को काला करने के 3 असरदार नुस्खे (White Hair Home Remedies)

करी पत्ता और तेल

इसके लिए सबसे पहले एक कप करी पत्ता लें और काला पड़ने तक उसे उबालें. इसके बाद ठंडा होने पर इसमें तेल मिलाएं और फिर रात को सोते समय इसे बालों में लगाएं. साथ ही इससे बालों की अच्छे से मसाज करें. अगली सुबह हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें. 

नींबू और बादाम 

इसके लिए सबसे पहले जरूरत के हिसाब से बादाम तेल लें और इसमें नींबू का रस मिला लें फिर इन दोनों को अच्छे से मिला लें. इसके बाद इसे बालों में लगाकर मसाज करें और करीब 30 मिनट बाद बालों को धो लें. 

यह भी पढ़ें - नारियल तेल में इस Powder को मिलाकर घर पर बनाएं हेयर Colour Oil, सफेद बाल होंगे Black

आंवला-मेथी दाना

इसके लिए सबसे पहले आपको 6 से 7 आंवला ले फिर उसमें तीन चम्मच नारियल या बादाम का तेल डालें.इसके बाद इन्हें जब तक बॉयल करें जब तक यह रंग न छोड़ने लगे. फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद  इसमें 1 चम्मच मेथी पाउडर मिलाएं और इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाएं. इसे आप रात को लगा कर सो जाएं और अगली सुबह जब आप उठें तो शैंपू से बालों को वॉश कर लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
best white hair home remedy curry leaves lemon fenugreek naturally black hair safed balon ko kala kaise karen
Short Title
रात को सोने से पहले लगा लें ये 3 चीजें, अगली सुबह काले नजर आएंगे बाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Hair Remedy
Caption

रात को सोने से पहले लगा लें ये 3 चीजें, अगली सुबह काले नजर आएंगे बाल

Date updated
Date published
Home Title

रात को सोने से पहले लगा लें ये 3 चीजें, अगली सुबह काले नजर आएंगे बाल, वाइट हेयर से मिलेगा छुटकारा