डीएनए हिंदी: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप इस बार अपनी बहन को कुछ अलग गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं. जी हां, मौसम भी सुहाना है और राखी का मौका (August Holiday Trip) भी है, तो क्यों न आप सिब्लिंग्स के साथ इस बार कहीं घूमने (Raksha Bandhan Travel Plan) की प्लानिंग बना लें. क्योंकि घूमना तो लगभग हर किसी को पसंद ही होता है.  चलिए बिना ज्यादा वक्त जाया किए आज हम आपको बताते हैं कि आप इस बार रक्षाबंधन में किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. यहां आप अपने सिब्लिंग्स के साथ (Raksha Bandhan) दिल खोल कर एंजॉय कर सकते हैं और आप इस त्योहार को और खास और यादगार बना पाएंगे तो आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में.

कश्मीर

भारत का सबसे बेहतरीन जगह और एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है जो किसी जन्नत से कम नहीं है. आप इस रक्षाबंधन  के मौके पर जम्मू कश्मीर घुमने की प्लानिंग बना सकते हैं. यहां आप सुंदर झीलों, पहाड़ों, बागान और हरियाली की खूबसूरती को निहार सकेंगे. इतना ही नहीं यहां आप लोकल मार्केट में शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं.

Best Travel Destinations: इन 7 देशों में कार से ही जा सकते हैं घूमने, रोड ट्रिप के लिए है बेस्ट ऑप्शन

उदयपुर

उदयपुर में आप ख़ूबसूरत झीलें और महलों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है पर्यटकों के बीच ये जगह बहुत ही लोकप्रिय है.

ऋषिकेश

आपको उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश के घूमने में भी बहुत मजा आएगा. आप यहां माउंटेन बाइकिंग, वाटरफॉल ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटी कर सकते हैं. 

वाराणसी

वाराणसी भारत के सबसे पुराने और पवित्र शहरों में से एक है और तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए समान रूप से एक लोकप्रिय गंतव्य है. आप यहां काशी विश्वनाथ  का दर्शन करने के बाद पूरे काशी में घुमने जा सकते हैं और शाम को अद्भुत गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं.

तवांग 

वहीं अगर आप ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो तवांग घुमने जा सकते हैं. यहां के शांत माहौल में आपको सुकून मिलेगा. साथ ही आप यहां गोरोचन पीक, सेला पास और तवांग मोनेस्ट्री जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
best places to visit in august holidays or raksha bandhan 2023 visit varanasi jaipur or kashmir for adventure
Short Title
राखी पर सिब्लिंग्स के साथ घूमने की है प्लानिंग, इन जगहों को लिस्ट में कर लें शा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raksha Bandhan Travel Plan
Caption

Raksha Bandhan Travel Plan

Date updated
Date published
Home Title

राखी पर सिब्लिंग्स के साथ घूमने की है प्लानिंग, इन 5 जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल