डीएनए हिंदी: Gajar Ka Halwa In Delhi- सर्दियों के मौसम में खाने पीने का मजा ही कुछ और है इस दौरान कई लोग मीठा तो कई लोग नमकीन खाना पसंद करते हैं. ऐसे में इस मौसम में अगर आप मीठे में गाजर का हलवा खाना पसंद करते हैं तो आप दिल्ली के इन मशहूर मार्केट में गरमा-गरम गाजर के हलवे का आनंद उठा सकते हैं. यहां आपको ड्राई फ्रूट्स से भरे टेस्टी गाजर का हलवा खाने को मिल जाएगा. दिल्ली में वैसे तो आपको हर गली कूचे में ठेले पर गाजर का हलवा देखने को मिल जाएगा लेकिन इन फेमस मार्केट का गाजर का हलवा खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. 

अमीर स्वीट हाउस, चांदनी चौक (Ameer Sweet House)

पुरानी दिल्ली लजीज खानों के मामले में बेहद फेमस हैं, यहां मिलने वाला लाजवाब खाना हर किसी को पसंद आता है. दूर-दूर से लोग यहां अलग अलग तरह के व्यंजनों का आनंद उठाने आते हैं. इसके अलावा यहां अमीर स्वीट हाउस में मिलने वाला टेस्टी सफेद गाजर का हलवा आप बस खाते ही रह जाएंगे. ऐसे में अगर आप  कभी भी चांदनी चौक जाएं तो अमीर स्वीट हाउस का गाजर का हलवा  जरूर ट्राई करें.

यह भी पढ़ें- ब्राइडल शॉपिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है सरोजिनी नगर, सस्ते में मिलेंगी ब्रांडेड सरीखी ये चीजें

पता- (गली हवेली आजम खान) कलां महल, चांदनी चौक, दिल्ली, 110006

कलेवा स्वीट्स, गोल मार्केट (Kaleva Sweets)

अगर आपको गाजर का हलवा खाना है तो फेमस गुरुद्वारा बंगला साहिब से थोड़ी दूर पर स्थित गोल मार्केट जरूर जाएं. आपको बता दें कि यहां एक काफी पुरानी दुकान है, जहां आपको बहुत ही टेस्टी गाजर का हलवा खाने को मिल सकता है. सर्दी का मौसम शुरू होते ही यहां लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है. यहां आप अपने दोस्तों के साथ गरमा-गरम दूध में बने गाजर का हलवा टेस्ट कर सकते हैं.

पता- (बंगला साहिब रोड) सेक्टर 4, गोल मार्केट दिल्ली.

कमाल स्वीट्स, जाफराबाद (Kamal Sweet House in Jaffrabad)

कमाल स्वीट्स की दुकान आपको कई जगह मिल जाएगी लेकिन जाफराबाद के कमाल स्वीट्स का गाजर का हलवा खा कर आप इसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे. यहां के जैसा गाजर का हलवा और शाही टुकड़ा आपको कहीं और नहीं मिलेगा. यहां आप गाजर का हलवा खाकर भीम डेयरी से गरमा-गरम कढ़ाही का दूध पी सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी यहां आएं तो गाजर का हलवा, रबड़ी, दूध-जलेबी का आनंद जरूर उठाएं. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन

पता- (कमाल स्वीट्स इंद्रा चौक रोड) जाफराबाद, दिल्ली

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Best places for tasty gajar ka halwa in delhi kaha milta hai acha gajar ka halwa food diary
Short Title
Gajar Ka Halwa in Delhi: दिल्ली की इन जगहों पर मिलता है लाजवाब गाजर का हलवा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gajar Ka Halwa in Delhi
Caption

दिल्ली के इन जगहों पर मिलता है लाजवाब गाजर का हलवा

Date updated
Date published
Home Title

Gajar Ka Halwa in Delhi: दिल्ली की इन जगहों पर मिलता है लाजवाब गाजर का हलवा, ये है पता